शराब के नशे में धुत्त बस चालक को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार , बचाई 40 तीर्थ यारियो की जान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितनी संजीदा है। जिसकी बानगी तब देखने को मिली जब उत्ततरकाशी की और आती एक बस को तेज स्पीड में आते देख देबिधार के पास ट्रैफिक इन्स्पेक्टर राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने रोका तो पता चला कि बस चालक शराब के नशे में धुत्त होकर बस को चला रहा था पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था कर दूसरी बस में गंगोत्री धाम भेजने की व्यवस्था कर दी है बस में मध्यप्रदेश के 40 यात्री बैठे थे। बस में बैठे सभी यात्रियों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।
           पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंसी ने बताया कि उक्त बस चालक के खिलाफ 185 पुलिस एक्ट में उत्तरकाशी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है तथा आगे भी पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान चलाती रहेगी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आनेवाले तीर्थ यात्रियों की हर तरह से सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के कंधों पर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार