अप्रशिक्षित लोगो को हटाकर प्रशिक्षित पीआरडी जवानो की हो तैनाती , 5 सूत्रीय माँगो को लेकर मंत्री रेखा आर्य को भेजा ज्ञापन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : प्रशिक्षित पीआरडी जवानो ने अपनी पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला के माध्यम से कैविनेट मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजा।
        प्रशिक्षित पीआरडी जवानो का कहना है कि युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल के जवान पुलिस विभाग के साथ हर मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते रहे हैं। बावजूद इसके युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा उत्तरकाशी जिले भर में विभिन्न विभागों में 50 प्रतिशत अप्रशिक्षित लोगो को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जबकि अधिकतर प्रशिक्षित जवान घर बैठे हुए है। कई बार विभाग को अवगत करवाने के बावजूद भी इन्हें नही हटाया जा रहा है जवानो का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात सभी अप्रशिक्षित लोग नेताओ व अधिकारियों के चहीते है। जबकि हाईकोर्ट नैनीताल ने विभाग को अप्रशिक्षित लोगो को ड्यूटी पर न लगाए जाने के आदेश भी दिए जा चुके हैं। किन्तु विभाग हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है।। पीआरडी प्रशिक्षित जवानो का कहना है कि उउनकी भी होमगार्ड की तर्ज पर वेतन बढ़ोतरी की जाय,तथा 300 दिन रोजगार दिया जाय।
            वही जब पीआरडी जवानों की माँगो को लेकर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सीजनल ड्यूटी पर 250 जवानों को तैनात किया है जिनमें 240 जवान पूर्ण प्रशिक्षण प्रात है जब कुछ जवानों ने ड्यूटी पर तैनाती को लेकर मना किया तब 10 अन्य लोगो को विभाग के द्वारा भरा गया है। 
                   ज्ञापन देने वालो में   सुबोध रतूड़ी,रमेश लाल,गुड्डी,अमीता,शकुंतला, दिनेश आर्य,हरिओम,कमलेश्वर प्रसाद,विजय,धनबीर,बिजेंद्र आदि शामिल रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार