उत्तरकाशी जिले में धार्मिक स्थानों,गंगा घाटों व सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा भंग करने वालो पर पुलिस का चलेगा डंडा , कटेगा चालान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  रविवार से उत्तरकाशी पुलिस ने पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंसी की अगुवाही में ऑपरेशन मर्यादा को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
      जिसके तहत  उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों,धार्मिक स्थलों व होटल ढाबों की चैकिंग की तथा ऑपरेशन मर्य्यादा के तहत धार्मिक स्थानों ,सार्वजनिक स्थानों के आसपास साफ सफाई व मर्यादा का उलंघन न रखने वालों पर चलानी की कार्यवाही की  जिसमे शहर के अलग अलग जगहों से 15 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट व 02 के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गयी।
सीओ पुलिस उत्तरकाशी अनुज कुमार ने बताया गया कि उत्तरकाशी जिले में धामों  व अन्य पवित्र स्थानों पर 'ऑपरेशन मर्यादा' की कार्यवाही  लगातार जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार