शुक्रि गाँव मे माता भगवती की नव निर्मित डोली की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बृहस्पतिवार को प्रतापनगर विकासखण्ड की ग्राम सभा शुक्रि में ग्रामीणों के द्वारा माता भगवती कुलदेवी
अष्ट भुजाधारी दिव्य डोली को बनवाकर गांव मे पहुँचने पर माँ भगवती की डोली का शुक्रि गाँव मे ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
आपको बतादे माँ भगवती की डोली को चौंदियाड गांव में बनवाया गया। जहां से शुक्रि गाँव के सभी ग्रामीणों ने प्रधान कविता कुड़ियाल के नेतृत्व में गाँव के सभी भक्त श्रधालु डोली को लेने के लिए चौंदियाड गांव पहुँचे वहां से ढोल नगाड़ों के साथ जयघोष करते हुए अपने गाँव शुक्रि पहुँचे जहां पर माँ भगवती को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ डोली को उनके मन्दिर में स्थापित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें