राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण दिवस पर पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में कार्यशाला आयोजित
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत राम चन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, बी0एड0, स्कोलर्स/पी0एच0डी0/एम0फिल0, महाविद्यालय के प्रोफेसर्स, स्टाॅफ, राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चैहान, विशिष्ट अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज श्वेता राणा चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 विनोद कुकरेती ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डाॅ डी0डी0 पैन्यूली ने किया कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र पंवार, जिला सलाहकार, जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम ने तम्बाकू के दुष्परिणाम एवं कोटपा अधिनियम-2003 के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री चैहान ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सम्पूर्ण उत्तरकाशी जनपद को नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि ‘‘ आओ, तंबाकू का त्याग करें, तंबाकू का सेवन न करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करंे। सचिव प्राधिकरण ने समाज के प्रति युवाओं के दायित्यों एवं जन सहभागिता के बारे में चर्चा की एवं आम जनमानस का समाज के प्रति दायित्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू उन्मूलन करने के तरीके एवं तम्बाकू उत्पादों से दूरी बनाने हेतु सुझाव दिये तथा समस्त तम्बाकू प्रयोगकर्ताओं से तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के लिए एक निश्चित तिथि अथवा दिन चयन करने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 30 मई से 30 जून तक तंबाकू निषेध हेतु ग्राम एवं समुदाय स्तर पर वृह्द जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज जनपद के समस्त ब्लाॅकों में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गोष्ठियों का आयोजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में दो महत्वपूर्ण धामों में बाला जी सेवा संस्थान के सहयोग से तंबाकू मुक्त यात्रा के लिए यात्रियों एवं आम नागरिकों को बैनर, डिस्प्ले बोर्ड स्थापित एवं पाॅम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ट, सोनिका बिष्ट, मिनाक्षी, आई0ई0सी0 मैनेजर, अनिल बिष्ट, महाविद्यालय नशा उन्मूलन समिति एवं एन0सी0सी0 के समन्वयक डाॅ0 आकाश मिश्रा के अलावा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें