शिविर लगाकर दी सिल्ला गाँव के ग्रामीणों विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : प्लान इंडिया उत्तरकाशी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के सयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के सिल्ला गाँव मे शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन विभागों के अधिकारियों ने विभागीय जानकारियों के साथ साथ अपने अपने विभागों से सम्वन्धित समस्याओं को सुना तथा समस्याओं निराकरण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बाल विकास,उद्यान विभाग ग्राम्य विकास,कृषि विभाग,समाजकल्याण विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से सम्वन्धित जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में सिल्ला गाँव के ग्रामीणों को जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया। समाज कल्याण विभाग की और से एडीओ शिवप्रकाश थपलियाल ने बृद्धा,विकलांग,विधवा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में बताया,उद्यान विभाग की ओर से सुरेश नौटियाल ने बागवानी व अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी,बाल विकास विभाग की और से सुप्रभाइजर शैला बिष्ट ने नन्दा गोरा देवी व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखी, रिटेन अधिवक्ता प्रवीन सिंह ने साइबर अपराध व उसके बचाव के बारे में बताया कार्यक्रम में अंतिम व मुख्य वक्ता के तौर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्रामीणों को कूड़ा निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए गाँव के कूड़ा निस्तारण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील को उन्होंने शिविर में आई महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया था अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। कार्यक्रम का संचालन प्लान इंडिया के प्रबन्धक गोपाल थपलियाल ने किया।
शिविर में सिल्ला,पिलंग और जड़ाऊ में ग्रामीणों ने नेटवर्क न होने के कारण सरकारी योजनाओं का कार्य अवरुद्ध होना बताया तथा के ग्रामीण क्षेत्रों में टावर लगाने की माँग की तथा सिल्ला गाँव के प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के टोलेट न होने की आदि समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।
शिविर में सहायक कृषि अधिकारी विजयपाल ,प्रधान उमा देवी,अतर सिंह,ललिता देवी,बचन सिंह,मदन पंवार,अनिल मेहर,विनोद रावत आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें