गंगोत्री,यमुनोत्री धाम में होमगार्ड्स ने शुरू किया हेल्प डेस्क
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री और यमुनोत्री धामो में होमगार्ड विभाग उत्तरकाशी के द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के उद्दश्यों को लेकर विभाग ने दोनों धामों में पहुच रहे बृद्धजन, असहाय, दिव्यांगजनों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है, ताकि इन लोगों को मां गंगा एंव यमुना जी के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। गंगोत्री धाम में विभाग की ओर से 06 होमगार्ड्स एवं यमुनोत्री धाम में 04 होमगार्ड्स तैनात किए है होमगार्ड विभाग की इस पहल का स्थानीय लोगो और धाम में आए दर्शनार्थियों ने सराहना की है।
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स डॉ० राहुल सचान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना के निर्देशानुसार जनपद में वृद्ध असहाय दिव्यांगजनों के लिये जिले के दोनों धामो में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिसमें अलग से 06 होमगार्ड्स स्वयं सेवक गंगोत्री व 04 होमगार्ड्स को यमुनोत्री में तैनात रहकर हेल्प डेस्क 24 घण्टे कार्य कर रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा हेल्प डेस्क पर दर्शनों के लिये आये हुए श्रद्धालुओं से यात्रा काल मे हुए अनुभव का फीड बैक लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें