भटवाड़ी में दो दिवसीय आपदा प्रवंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाडी में डॉ० रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में दो दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
         प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल उत्कृष्ट रा०इ०का० भटवाडी के सभागार में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक / कार्यक्रम निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुये कहा कि यह प्रशिक्षण आपदा न्यूनीकरण पर तीन-तीन सत्रों में दो दिनों तक दिया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोमवार को आशाओं, ए०एन०एम०, ग्राम प्रहरी, प्राणरक्षा दल स्वयंसेवक, महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, होमगार्ड एवं स्कूल के छात्र-छात्रओं को आपदा न्यूनीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। 

           प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भटवाडी डा० अमित मंमगाई,प्रभारी प्रधानाचार्य राइका० भटवाड़ी बलवीर लाल शाह 
के प्रीतम सिंह रावत, ग्राम प्रधान पाही, नवीन राणा ग्राम प्रधान गोरशाली, द्वारिका प्रसाद सेमवाल आपदा प्रबन्धन जनमंच, उत्तरकाशी, विनय बहुगुणा, सहायक खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, धर्मेन्द्र पुरी, ग्राम विकास अधिकारी, शिवप्रसाद थपलियाल, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, आरती रतूडी ए०एन०एम० उषा रावत आशा कार्यकत्री, अम्बेश्वरी महिला मंगल दल अध्यक्ष, भटवाडी, प्रमोद चौहान, युवक मंगल दल अध्यक्ष सोरा, अमरपाल कठैत, विरेन्द्र रावत, पी०आर०डी० स्वयंसेवक, आदि मौजूद रहे।

    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार