डुंडा बीडीसी में ग्राम प्रधानों ने काटा हंगामा ,सदन के बाहर जमकर की नारेबाजी ,ब्लॉक प्रमुख को प्रधानों से माफी मांगे जाने पर अड़े रहे
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : डीएम अभिषेक रुहेला की मौजूदगी में बीडीसी डुंडा की बैठक सम्पन्न हुई। बीडीसी बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा बिजली,पानी सड़क,मनरेगा, स्वास्थ्य,शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं के मुददे सदन में उठाएं।
ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली की अध्यक्षता में बीडीसी शुरू होने से पूर्व ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब मांगने पर खूब हंगामा काटा अधिकारियों की ओर से ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने ग्राम प्रधानों को आमंत्रित सदस्य कहकर चुप करवाने की कोशिश करनी चाही जिस पर प्रधान संगठन के लोग भड़क गए और सदन में हंगामा कर सदन से उठकर बाहर जाकर जमकर नारेबाजी की। ग्राम प्रधानों को नारेबाजी करते देख जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व सीडीओ गौरव कुमार ने प्रधानों को मनाने की कोशिश की प्रधान संगठन के लोग ब्लॉक प्रमुख को प्रधानों से माफी मांगने पर अड़े रहे प्रधान संगठन के लोगो का कहना है कि यदि बीडीसी बैठक में क्षेत्र पंचायत ही बोल सकते है तो प्रधानों को क्यो बुलाया जाता है। ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने स्वयं प्रधानों को मनाकर सदन में लाये। कोरम पूरा होन पर बीडीसी बैठक दुबारा शुरू हुई।
बैठक में नालूपानी-पटारा सड़क मार्ग पर के कार्यों में तेजी लाने हेतु पेड़ कटान की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करने की मांग की गई। एई पीडब्ल्यूडी द्वारा दस दिन के भीतर वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान मणीगांव द्वारा मणीगांव सड़क मार्ग की शेष तीन सौ मीटर कटिंग का कार्य करने की मांग की गई। जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा जमीन उपलब्ध कराने को कहा। कल्याणी-जुंणगा मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की गई। डुंडा-कुराह सड़क मार्ग की कटिंग के दौरान काश्तकारों की खेती में पड़ा मलबा को हटाने की मांग की गई। उडरी सड़क मार्ग के अंर्तगत क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने की मांग की गई।भड़कोट में सिंचाई नहर की मरम्मत कराने की मांग की गई। विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर नहर की सफाई कराने का आश्वसन दिया गया। ग्राम प्रधान हिटाणु द्वारा रनाड़ी मोटर मार्ग के दुर्घटनास्थल पर क्रेश बेरियर लगाने एवं सिंचाई नहर की मरम्मत कराने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग की गई। एक लाख तक एवं एक लाख से ऊपर की धनराशि वाली योजनाओं की स्वीकृति,स्टीमेट,आदि प्रक्रियाओं का समय निर्धारित करने की मांग की गई।
लघु सिंचाई विभाग के चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजारगांव,गवाण धनारी की नहरों को ठीक करने की मांग की गई। विद्युत विभाग की चर्चा के दौरान चुल्याण गांव 11 केवी लाईन शिफ्ट करने की मांग की गई। बरसाली में जुलती हुई बिजली की तारों को ठीक कराने एवं विद्युत पोल उपलब्ध कराने की मांग की गई। मणीगांव में विद्युत लाइन शिफ्ट कराने की मांग की गई। प्राथमिक विद्यालय लोदाड़ा गांव में विद्युत पोल को ठीक कराने की मांग की गई। ईई पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि डुंडा प्रखंड में पीएमजीएसवाई के अंर्तगत 13 सड़क मार्ग का कार्य चालू है जिसमें 12 सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण हो गया है एक सड़क मार्ग मालना- पटारा किमी एक के कार्य शेष है जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। सड़क मार्ग की कटिंग से क्षतिग्रस्त सौड़, दिखोली नहर की मरम्मत कराने की मांग की गई। डुंडा में कुल 198 स्कूल है। सभी के लिए पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो गई है। जिन्हें बच्चों को दी जा रही है। प्राथमिक विद्यालय भड़कोट के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने की मांग की गई। जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय जूंणगा की मरम्मत कार्य कराने की मांग की गई।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीडीसी में जनप्रतिनिधियों द्वारा उजागर की गई जन समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत निस्तारण करें। साथ ही निस्तारण की सूचना सम्बंधित जनप्रतिधि को भी देने को कहा।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ, बीडीओ राकेश बिष्ट, डीएसओ संतोष भट्ट,ईई आकाश भट्ट,मनोज गुसाईं,एआरटीओ जितेंद्र कुमार,डीपीआरओ सीपी सुयाल,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा
प्रधान बृजपाल रजवार, टीकाराम नौटियाल, महेश नौटियाल, सुनीता नेगी, बबीता जोशी, सीमा गॉड, राम मोहन उनियाल, अमीन चंद, सरोजनी देवी, माता प्रसाद, सुरेश, रोशन, राहुल डौंडियाल, दीपक नौटियाल, जगतमबा दाश, कुशलमणी, अतर सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें