दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण का समापन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षण स्थल विकासखण्ड भटवाड़ी के अटल उत्कृष्ट रा०इका० भटवाड़ी मे प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में जनपद उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर०सी०एस० पंवार द्वारा आपदा के समय दिये जाने वाले प्राथमिक चिकित्सा उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को दी।                  प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में जनपद उत्तरकाशी की एस०डी०आर०एफ० टीम द्वारा आपदा के समय किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें आपदा के प्रभाव को कम किया जा सके। टीम द्वारा आपदा के समय किये जाने वाले कार्यों / उपायों का प्रदर्शन कर सभी प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को बताया गया। एस०डी०आर०एफ० की टीम में हेड कांस्टेबल दुर्गेश रतूड़ी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के अन्तिम सत्र में अकादमी से आये कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश द्वारा सभी प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर डॉ. अमित ममगाई, खण्ड विकास अधिकारी भटवाडी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रीतम सिंह रावत ग्राम, नवीन राणा ,क्षेप अनोज पंवार , जयवीर सिंह पंवार , विनय बहुगुणा, शिव प्रसाद थपलियाल, धर्मेन्द्र पुरी ग्राम विकास अधिकारी, आरती ए०एन०एम०, चम्पा रावत आशा कार्यकत्री मल्ला, शीला पवार, अमरपाल, वीरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार