जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने महिलाओं को एसिड अटैक व महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं0 11 के अंतर्गत महिलाओं को एसिड अटेक, साइबर अपराध व उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
"न्याय पर सबका अधिकार न्याय चले निर्धम के द्वार" अवधारणा को पूरा करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान ने ज्ञानसू स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर महिलाओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने एसिड अटैक के मामलों में कैसे कानूनी सहायता लेनी है महिलाओं को जानकारी दी। वर्तमान समय मे साइबर अपराध के बढ़ते कदमो को देखकर उन्हें सतर्क रहने की नसीहत दी यदि कोई महिला ठगी का शिकार होती है तो कैसे कानूनी सहायता लेनी है महिलाओं के साथ साझा किया। प्राधिकरण की और से पीएलवी राजेश रतूड़ी व रिटेन अधिवक्ता प्रवीन सिंह ने भी विधिक प्राधिकरण की भूमिका व प्राधिकरण से कैसे सहयोग लेना आदि विषयों पर बताया।
शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीत चौहान,विजय लक्ष्मी चौहान,रत्ना पंवार,अनिता जोशी,आशा कार्यकत्री सुनीता कुड़ियाल,सुनन्दा,अर्चना,प्रियंका,रुचि आदि मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें