यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्याओँ का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम ने पूर्व के आदेशों का अनुपालन न करने पर लोनिवि के ईई के स्पष्टीकरण तलब किए
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यात्रा व्यवस्याओँ को लेकर जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा कपाट खुलने के बाद दो बार यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्याओँ का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने यमुनोत्री धाम पहुँचे तथा यात्रा व्यवस्याओँ से जुड़े रेखीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि यात्रियों के साथ शालीनता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित सम्पन्न कराने में उनकी मदद करे।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखे। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ बातचीत कर प्लास्टिक कचरे को वेग में भरकर कॉम्पेक्टर के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही जानकीचटी पार्किंग के समीप खाली पडी भूमि पर काॅम्पेक्टर मशीन लगाने के निर्देश दिए। गीले एवं सूखे कूड़े का भी उचित तरीके से निस्तारण करने को कहा। पैदल मार्ग की नियमित सफाई करते हुए घोड़े, खच्चरों की लीद का उचित निस्तारण करें। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।।साथ ही जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर लगी पेयजल की टंकीयों,आरओ को महीने मे दो बार सफाई के साथ सेंपलिग करने के निर्देष दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर नियमित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश जिला पंचायत को दिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं सीओ पुलिस को निर्देशित किया कि घोडा पडाव पर बैरियर कि व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।साथ ही यात्रा मार्गों पर बिना प्रीपेड पर्ची के संचालन करता पाया जाय तो दंडात्मक कार्यावाही अमल में लाई जाय।ताकि दिन में यात्रियों को आने व जाने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए होटल,व्यापारियों एवं ढ़ाबा संचालकों के साथ वार्ता कर सहयोग लिया जाय। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं सीवीओ को बीमार घोड़े,खच्चरों कतई भी यात्रा मार्ग पर नही भेजने के निर्देश दिए। साथ ही घोड़े-खच्चरों को पर्याप्त आराम देने के लिए उनके स्वामियों एवं हाकरों को निर्देशित किया गया ।सिंगल यूज प्लास्टिक का रखने वाले विक्रेताओं पर दण्डात्मक कार्यावाही अमल में लाने को कहा।
लोक निर्माण विभाग ईई को पूर्व में दिए गये निर्देषों का अनुपानल न करने की दशा में स्पष्टीकरण तलब किए गये। सडक मार्गों पर सेंसिटिव जोन में सूरक्षा संबधित बोर्ड लगाने के साथ ही मार्गों पर पडी निर्माण सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देंष दिए। साथ ही कसाला तथा डबरकोट डेंजर जाॅन की ड्रोन के माध्यम से माॅनीटरिंग करने के निर्देष पीडब्ल्यूडी को दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना स्वास्थ्य जांच के किसी भी यात्री को आगे न जाने दिया जाय। पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात एफएमआर के पास जीवन रक्षक दवाई एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता पूर्ण रखी जाए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार,सीओ सुरेंद्र भंडारी, एएमए जिलापंचायत मनबर सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह,अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्री डोगरा आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें