देवदूत बनकर बचायी ग्रामीणों ने लावारिस गाय की जान , पशुपालन विभाग पर उठे सवाल

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : डुंडा गाँव की एक गाय की वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है वीडियो में गाय के पेट से बच्चेदानी सहित बच्चा बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है।  ग्रामीणों ने देवदूत बनकर बचायी लावारिस गाय की जान तथा पशुपालन विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डुंडा पशु चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती  करने कीमाँग की है।
        आपको बतादे गत दिवस डुंडा में एक लावारिस गाय के पेट से बच्चेदानी सहित बच्चा आधा बाहर निकल गया था जिसके चलते गाय की जान आफत में आ गयी थी किसी तरह से ग्रामीणों ने गाय के पेट मे बच्चेदानी सहित बच्चे को डालकर गाय की जान बचाई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पशुपालन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल लगाया तो हेल्पलाइन नंबर को किसी ने नही उठाया जिस कारण गाय की जान के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद ही गाय को बचाने की कोशिश कर सफलता हासिल की ग्रामीणों का कहना है कि तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी डुंडा में विगत 3 वर्षों से पशु चिकित्सक का पद खाली है डुंडा में पशु चिकित्सक न होने से इस तरह के कई  घटनाएं घट चुकी है।
           वही जब इस मामले को लेकर सीबीओ भरत दत्त ढोंडियाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जिले के कंट्रोल में नही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस मामले को लेकर पशुपालन विभाग के तैनात कर्मचारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। तथा आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर चिन्हीकरण अभियान चलाया जाएगा यदि किसी व्यक्ति विशेष के पशु लावारिस मिले तो उसके विरुद्ध  कारवाही अमल में लायी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार