बीआरओ को यात्रा सीजन शुरू होते ही क्यो याद आती है सड़क मरम्मत की
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सीमा सड़क संगठन को यात्रा सीजन शुरू होने के बाद ही आखिर सड़को की मरम्मत करने की याद क्यो आती है जबकि यात्रा सीजन से पहले यात्रा व्यवस्याओँ को लेकर उनकी जिला प्रशासन के साथ कई दौर की बैठको में यात्रा रुट मेप तैयार किया जाता है।
बतादे यात्रा शुरू होने पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है। बीआरओ ठीक यात्रा के चर्म पर सड़को में काम करना शुरू करता है जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति तो बनती ही है यात्रियों को गाड़ियों में बैठे बैठे घण्टो हल्कान होना पड़ता है। खैर बीआरओ के अधिकारियों को इससे क्या लेना देना है जाम लगे तो लगे यात्री घण्टो हल्कान हो तो हो। आखिर बीआरओ के निरंकुश अधिकारियों पर अंकुश लगाये तो कौन लगाये ये बड़ा सवाल है। क्या बीआरओ के अधिकारी यू ही यात्रा सीजन के दौरान मनमानी करते रहेंगे। जबकि इस सीजन के शुरू होने से पहले बीआरओ के पास सड़क मरम्मत करने का पर्याप्त समय था बावजूद इसके काम नही किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें