चुनाव : नर्सेज एसोसिएशन में आशा भारतद्वाज अध्यक्ष व बलविंदर सिंह सचिव पद के लिए चुने गए
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : नर्सेज एसोसिएशन उत्तरकाशी के द्विवर्षीय अधिवेशन में जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सभी चुने हुए पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की सफ्थ ली।
फोटो नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशा भारतद्वाज
सीएमओ कार्यालय उत्तरकाशी में प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल की अध्यक्षता में नर्सेज एसोसिएशन का द्विवर्षीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर आशा भारतद्वाज सचिव बलबिंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष रमा चौहान,बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिता कश्मीरा,गंगा गाटी उपाध्यक्ष हेमलता,यमुनागाटी उपाध्यक्ष संजना डेनिश, सलाहकार अंजना शर्मा,सह सचिव मोहन सिंह,मीडिया प्रभारी रुचि चौहान,विधिक सलाहकार पूनम त्यागी,समेप्रेक्ष्क अम्बिका राजवंशी ,संघठन मंत्री सुशीला भंडारी सयुक्त मंत्री गीता सिंह,प्रचार मंत्री अनिला राणा तथा सरक्षक पद पर गिरीश उनियाल को चुना गया। चुने हुए सभी पदाधिकारियों को प्रांतीय प्रभारी ने उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एसोसिएशन की नव निर्वाचित अध्यक्ष आशा भारतद्वाज ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे सभी के हितों को लेकर सभी को साथ मे लेकर काम करेंगी उन्होंने कहा कि अपने सभी साथियों ने जो दायित्व मुझे दिया है में उस पर पूरी तरह खरी उतरने की कोशिश करूंगी। एसोसिएशन से जुड़ी सभी समस्याओं को शासन और प्रशासन के समक्ष रखकर समाधान करवाने का प्रयास करूंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें