प्रेस क्लब व जिला पत्रकार संघ करेगा पत्रकारिता छोड़ चुके बरिष्ठ पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : प्रेस क्लब उत्तकाशी एवं जिला पत्रकार संघ मंगलवार 30,मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाने जा रहा है। जिसमे पत्रकारिता छोड़ चुके
वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक पद्म श्री लीलाधर जगूड़ी ,गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकारो के अलावा जिले के अन्य आला अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी व जिला पत्रकार संघ ने निर्णय लिया है कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता छोड़ चुके वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा। ताकि पत्रकारिता से जुड़े जूनियर पत्रकार उनके अनुभवों से लाभ उठाया जा सके। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजेश रतूड़ी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, सचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, , वरिष्ठ पत्रकार राजीव नौटियाल, शैलेंद्र गोदियाल, विपिन नेगी, सूर्य प्रकाश नौटियाल, आदि ने तैयार की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें