संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी 29 जून   :  प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया। गुरुवार को अर्थ एवं संख्या विभाग में आयोजित कार्यक्रम में अपर सांख्यिकीय अधिकारियों एवं कर्मचारी सहित पशुपालन,जिला विकास, दुग्ध, स्वजल आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।     जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा ने प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व तथा सांख्यिकीय के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही  विभिन्न विभागों के अधिकारियों ,कर्मचारियों के साथ "सतत् विकास लक्ष्य के अन्तर्गत विषय "Aligment of State Indicator Framework with National Indicator Framework For Monitoring Sustainable Development Goals" पर विचार विमर्श किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने विभागों को सतत् विकास लक्ष्यों की जानकारी देते हुये सामाजार्थिक विकास, नीति निर्धारण में सांख्यिकी के महत्व से अवगत कराया गया। सतत् विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत वि...

अब गंगा गाटी में भी लहलहायेगी रवाई गाटी के लाल धान की फसल , डीएम ने लाल धान की रोपाई कर किया श्रीगणेश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी 29 जून  : अब जिले की गंगा घाटी में भी रवाई गाटी के लाल चावल की फसल लहलहायेगी। अपनी खास लज्जत के साथ ही औषधीय गुणों के लिए भरपूर होने के कारण जो देशी ही नही बल्कि विदेशी मेहमानों की पसंदीदा बनते जा रहे हैं।            जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की पहल पर कृषि विभाग ने गंगा घाटी के लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खेती में इस साल लाल धान की पैदावार उगाने की तैयारी की है। जिलाधिकारी ने आज उतरौं गॉंव में ग्रामीणों के साथ लाल धान की पौध की रोपाई कर इस अभियान की शुरूआत की।  दुनिया के कुछ चुनिंदा हिस्सों में उगने वाले लाल धान की देश और दुनियां में काफी मॉंग है। लाल चावल में आम चावल की  तुलना में कई गुना अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं और लो ग्लाईसीमिक इंडेक्स के गुण से युक्त यह धान मधुमेह तथा उच्च रक्तचा के रोगियों के लिए रामबाण माना जाता है। चेहरे की रंगत को कायम रखने में भी लाल चावल सहायक बताया जाता है। इसके साथ ही इसमें कैंसररोधी गुण भी पाए जाते हैं। इन्हीं औषधीय गुणों के कारण लाल धान की मॉंग और कीमत आम ...

विश्व ड्रग्स निरोधी दिवस पर नाल्ड गाँव के उप गाँव चिंवा में लगाया जागरूकता शिविर

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी 26 जून :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के नाल्ड गाँव के उप गाँव चिंवा मे विश्व ड्रग्स निरोधी दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बाल विकास विभाग जिला प्रोबेशन विभाग,चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर अपने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी दी।             जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखकर प्राधिकरण कैसे काम करता है और आम जन मानस कैसे लाभ ले सकता है के बारे में विस्तार से बताया।   जागरूकता अभियान में मुख्य वक्ता के तौर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान ने ग्रामीणों को महिलाओं से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी तथा सभी से मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिसको हम जागरूकता के माध्यम से रोक सकते है। उन्होंने कहा कि नशे के आदि हुए युवाओं के लिए...

स्व0 चंदन सिंह राणा की पुण्यतिथि पर 2 जुलाई को रैथल गाँव मे आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी विकासखण्ड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व0 चंदन सिंह राणा की पुण्य तिथि पर 2 जुलाई को  रैथल गाँव में बृक्षारोपण अभियान,स्वच्छता अभियान,पर्यटन गोष्ठी के साथ साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजिर होंगे ।          स्व0 चंदन सिंह राणा की पुण्य तिथि पर गाँव की महिला मंगलदल, युवक मंगलदल और ग्रामीणों के द्वारा  गांव के आसपास बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा इसके साथ साथ गाँव मे स्वच्छता अभियान के अलावा पर्यटन गोष्ठी का भी आयोजन किये जाना तय हुआ है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला को आमंत्रित किया जा रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पुण्य तिथि पर उनके द्वारा किये गए कार्यो के वारे में चर्चा की जाएगी तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पस्तुत किये जायेंगे।

भागीरथी इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पारिस्थितिक अनुकूल समग्र विकास की योजनाओं, कार्यक्रमो के प्रोत्साहन को लेकर चर्चा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी 24 जून :  भागीरथी इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में पारिस्थितिक अनुकूल समग्र विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने को लेकर डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने  संबंधित विभागों को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं के तेजी से विस्तार, आजीविका के अवसरों में वृद्धि तथा सामाजिक-आर्थिक विकास के संभावनाशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।  कलक्ट्ट्रे्ट्रे परिसर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने भागीरथी इको सेंसेटिव जोन केे अंतर्गत आने वाले गांवों  के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं प्र्स्तावित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इको सेंसेटिव जोन की अधिसूचना में केवल पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरणीय पहलुओं से संबंधित प्राविधान ही शामिल नहीं है, बल्कि इसमें स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं और विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्राविधान किए गए हैं। जिसे देखते हुए जोन में शामिल गांवों के संतुलित विकास और ग्रामीणों की आय बढाने व स्थानीय स्तर पर रोजगा...

डीआईजी (कार्मिक) ने पुलिया लाइन ज्ञानसू का किया निरीक्षण , पुलिसिया कार्यो की समीक्षा की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   डीआईजी (कार्मिक) अनन्त शंकर ताकवाले ने उत्तरकाशी जिले में पुलिस लाइन का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों की समीक्षा की।       डीआईजी ताकवाले ने उत्तरकाशी में ज्ञानसू स्थित पुलिस लाइन में नवनिर्वाचित परिसर का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस वेलफेयर में किये गए कार्यो की समीक्षा करते हुए महिला बैरक बनाने के निर्देश दिए। तथा पुलिया कर्मियों को नशा मुक्त पखवाड़े का व्यापक प्रचार प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा। 

योगाभ्यास कर मनाया विश्व योग दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों ,विकासखण्डों में योगाभ्यास कर मनाया गया। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के साथ ही विभिन्न  स्नान घाटों व जिला मुख्यालय के केदारघाट, कीर्ति इंटर कालेज परिसर में स्थानीय नागरिकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों,आईटीबीपी व मीडिया कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।          जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कीर्ति इंटर कालेज परिसर एवं केदारघाट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया औऱ योगाभ्यास किया। जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ''वन वल्ड, वन हेल्थ'' (वसुधैव कुटुम्बकम) की परंपरा का अनुश्रवण किया गया। तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया।       वही दूसरी ओर  गंगोत्री धाम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सचिव सुरेश सेमवाल,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रत्नमणि भट्ट सहित...

गाइड बिपेंद्र राणा के शव को सकुशल सर्च कर गढ़वाल ट्रेकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के तमान रतूड़ी की टीम की हो रही सराहना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   2 जून को स्थानीय गाइड विपेन्द्र राणा की कालिंदी ट्रेक पर म्रत्यु हो गयी थी। खराब मौसम के चलते प्रशासन को उनके मृतक शव को लाना चुनोती बन गया था। फिर गाइड बिपेंद्र राणा के शव की खोजबीन और रिकवर करने की योजना बनाकर गढ़वाल ट्रेकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने भटवाड़ी गांव के युवा तमन रतूड़ी के नेतृत्व मैं एक टीम बनाई जिसमे सत्यप्रकाश (बगोरी), बलवंत पंवार (डंडाल्का) मुकेश ( डिडसारी) सुनील (डिडसारी) प्रेम शाही (उत्तरकाशी ) भजन रावत (अगोड़ा) शामिल रहे।  इस सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने मृतक गाइड के शव को 16वे दिन उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया।  आपको बतादे कालिंदी खाल ट्रेक 6000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित भारत के खतरनाक ट्रेको मैं से एक है। पहले भी इस ट्रेक पर जाने वाले ट्रैकर हादसे के शिकार हो चुके है। वही तमान रतूड़ी के नेतृत्व में टीम ने अपनी जान की परवाह न कर मानवता का परिचय देते हुए मृतक गाइड के शव को गंगोत्री तक पहुचाने में जो योगदान दिया इसकी पूरे क्षेत्र में चारो ओर प्रसंसा हो रही है। 

उत्तरकाशी में जिला जज के नेतृत्व में चला महा स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  26 मई से चले विशेष स्वच्छता महा अभियान का रविबार को समापन हो गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में स्वच्छता महा अभियान चलाया जा रहा था जिसमे उत्तरकाशी जिले के विभिन्न तहसीलों,गांवों तथा वार्डो में स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया गया।।                अभियान में न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयो के अलावा व्यापार मंडल , शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही बड़ी तादाद में जन सामान्य ने  बढ़-चढ़कर भागीदारी की।         अभियान के समापन दिवस पर जिला जज  गुरबख्श सिंह,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार,पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान आदि ने जिला न्यायालय परिसर में दीप जलाकर अभियान की शुरुआत की।  जिला जज ने अभियान में जुटे जनसमूह  को हरी झंडी दिखाकर रवाना...

डी.एल.यस.ए व तहसील स्तरीय अधिकारियों,कर्मचारियों ने भटवाड़ी कस्वे में चलाया स्वच्छता अभियान, अभियान में बाल विकास विभाग रहा नदारद

चित्र
सुनीता  सेमवाल उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी तथा तहसील स्तरीय विभागों अधिकारियों और कर्मचारियों ने भटवाड़ी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रतिजाकरुक किया । स्वच्छता अभियान में बाल विकास विभाग को छोड़कर सभी विभागों ने प्रतिभाग किया। जबकि बीडीओ डॉ अमित मंमगाई के द्वारा पत्र लिखकर सभी विभागों को सूचित कर दिया गया था बावजूद इसके बाल विकास विभाग ने अभियान में शामिल होना उचित नही समझा ।          आपको बतादे 12 जून से लेकर 18 जून तक हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान उत्तराखंड के सभी जिलों में चलाया जा रहा है जा रहा है जिसको लेकर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भी शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सिविल जज (सी.डी) और ग्राम प्रधान भटवाड़ी सन्तोष नौटियाल केल नेतृत्व में तहसील स्तरीय अधिकारियों ,कर्मचारियों ने बाजार में सड़क किनारे पड़े प्लाष्टिक कूड़े को एकत्रित कर दुकानदारों को बाजार में कूड़ा इधर उधर न फेंककर गंदगी न करने की अपील की...

बिजली गुल होने सेअंधेरे में डूबा है गंगोत्री धाम ,धाम में व्यवस्याओँ की खुली पोल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम की व्यवस्थाओं की पोल तब खुलती है जब दो दिनों से धाम में पानी और बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वगंगोत्री धाम के व्यापारी सतेंद्र सेमवाल,संजय सेमवाल ने।बताया कि आय दिन धाम में बिजली और पानी गुल हो जाता है। उन्होंने बताया कि पानी की की आपूर्ति सुचारू हुई तो बुधवार दिन से ही  फिर से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जिस कारण धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधुत आपूर्ति बाधित होने की बात जब यूपीसीएल के ईई मनोज गुसाईं से पूछा तो उन्होंने बताया कि जल विधुत निगम की लाइन पर फॉल्ट है कबतक ठीक होगा पता नही। तबतक धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगो को अंधेरे में ही रहना होगा।      

महापंचायत को रोके जाने के विरोध में यमुनाघाटी में सभी जगह बाजार बंद ,छावनी में तब्दील है पुरोला कस्वा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/पुरोला :  पुरोला में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने ने 15 जून को युवती अपहरण की घटना से गुस्साकर महापंचायत का आयोजन रखा था प्रशासन ने मामले की नजाकत को देखते हुए पुरोला में धारा 144 लगाकर सभी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है आखिर महापंचायत स्थगित करनी पड़ी। प्रशासन ने पुरोला बाजार को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील कर रखा है। भले ही महापंचायत नही हो पाई हैै  रोके जाने के विरोध में यमुनागाटी के बड़कोट,पुरोला,नोगांव,डामटा और मोरी सहित सभी बाजार बंद रहे।            आपको बतादे पुरोला क्षेत्र के लोगो ने लव जिहादियों के खिलाफ महापंचायत का निर्णय लिया था।।जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जन प्रतिनिधियो के साथ दो तीन दौर की वार्ता करने के पश्चात सबसे पहले प्रधान संगठन ने महापंचायत में भाग न लेने का निर्णय लिया इसके बाद क्षेत्रीय संगठन धड़ो में बंट गया फिर हिन्दूवादी संगठन  बजरंग दल और वीएचपी ने महापंचायत कराने का बीड़ा उठाया था किंतु पुलिस प्रशासन ने पुरोला जाने वाले सभी मार्गो पर स...

स्वच्छता अभियान में 16 बोरो प्लाष्टिक कूड़ा एकत्रित कर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा गोपेश्वर मंदिर परिसर व टीचर्स कॉलोनी में सघन स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।           स्वच्छता अभियान में 16 बोरे प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। इसके साथ-साथ होटल व्यवसाय एवं व्यापार मंडल के सभी सदस्यों एवं व्यापारियों को कूड़ा पृथककीकरण एवं एकत्रीकरण हेतु जागरूक किया गया।  सचिव जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण, उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सिविल जज (सी.डी) ने जन समुदाय को स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। उधर गंगोरी से गर्म पानी होते हुए गणेशपुर तक एवं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे अव्यवस्थित प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित कर 24 बोरे प्लास्टिक नगरपालिका को उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद  अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा भी सहयोग किया गया।        स्वच्छता अभियान में एसडीएम चतर सिंह चौहान,पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा सहि...

केवी उत्तरकाशी के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दिखाई विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की झलकियां

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में वार्षिकोत्सव के मौके पर  स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।    कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम  मीनाक्षी पटवाल रही उनका  स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने सलामी देकर स्वागत किया। सुश्री पटवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।   कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई  राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली नृत्य व गायन का बेजोड़ प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।          कार्यक्रम में एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने अपने समबोधन मे केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी  कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी।  विद्यालय में शैक्षणिक, खेलकूद एवं सां...

डीएम व एसपी ने पुरोला के लोगो से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला तथा एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने पुरोला में महा पंचायत होने की आशंखाओ को लेकर सयुक्त प्रेसवार्ता कर जिले एवं  प्रदेश जनता को बताया है कि पुरोला कुछ आपराधिक घटानाओं को लेकर माहौल तनावपूर्ण है जिसको देखते हुए पुरोला में 14 जून से  धारा 144 लागू कर दी  गयी है यह 19 जून तक प्रभावी रहेगी।             डीएम उत्तरकाशी ने पत्रकारों को बताया कि पुरोला में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर क्षेत्र के रास्तों पर वेरियर लगाकर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन की और से वहां पर जिलाधिकारी के साथ एक अपर मजिस्ट्रेट की तैनाती की हुई है। तथा  प्रशासन की और से वहां पर शांति को लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, साजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठके की जा चुकी है। सभी को धारा 144 की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा चुका है उम्मीद है क्षेत्र की जनता का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलेगा।            एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धारा 144 को देखते हु...

पुरोला में धारा 144 लगाकर जिहादियों को सरक्षण दे रहा है प्रशासन : अनुज वालिया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बजरंग दल के प्रदेश सयोजक अनुज वालिया ने प्रेसवार्ता कर प्रशासन पर जिहादियों को सरक्षण देने और हिन्दू संगठनों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी को हटााने की माँग की है।         उत्तरकाशी के हनुमान मन्दिर में प्रेसवार्ता में  श्री बालिया ने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस जिहादियों को सरक्षण देने का काम कर रहे हैं तथा पुरोला में धारा 144 लगाकर हिंदूवादी विचारधारा को दबाने का काम कर रहे हैं इतने दिनों से पुरोला में विवाद चल रहा है जबकि बजरंग दल महा पंचायत को शांतिपूर्ण करवाने जा रहा था उन्हों प्रशासन को असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में यह सब किया है जिसका बजरंग दल सहित सभी हिंदूवादी संगठन पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के लोग पुरोला में जाएंगे हर सम्भव महा पंचायत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पुरोला की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि वहां की जनता ने स्वाभिमान से अपनी बेटियों की जिहादियों से रक्षा की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की बेटियों की जिहादियों से किस प्रकार सु...

डी.एल.एस. ए और जिला प्रशासन ने छटवे दिन भी चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   स्वच्छता अभियान के छठवें दिन भी जिले के नगर क्षेत्रों के अलावा गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अलावा पुलिस के जवानों,एनएसएस, एनसीसी कैडेट व कार्मिकों ने स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया। स्वच्छता रैली कचहरी, मैन बाजार, बस अड्डा,भटवाड़ी रोड़ से होते हुई विश्वनाथ मंदिर के पास सम्पन्न हुई।              मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से केदारघाट,जड़भरत घाट,पंजाब सिंध क्षेत्र आदि गंगा घाटों एवं नदी के तटवर्ती इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं नगर क्षेत्र में तेखला पुल से गंगोरी तक एसडीएम भटवाड़ी के नेतृत्व में अधिकारियों,कर्मचारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में करीब 57 कूड़े के बोरे एकत्र किए गए जिसे सैगरिकेट कर नगर पालिका को उचित निस्तारण के लिए सौंपे गए। उधर चिन्यालीसौड़ एवं गंगोत्री धाम में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। ...