मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के लिए 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 210.11करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास कर दी सौगात

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी। :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्य सेवक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा जिसमे मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों की रू. 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण और रू. 210.11करोड़ की लागत के 56 योजनाओं का शिलान्यास कर उत्तरकाशी के लोगो को सौगात दी है।
          मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उत्तरकाशी पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गरम जोशी से स्वागत किया। राजकीय कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने दीप जलाकर सुभारम्भ किया। तथा मुख्यमंत्री के स्वागत और सम्मान में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की  प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया।
            विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगपत्र पड़ कर सभी माँगो को स्वीकृति देने की माँग की।
     
घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने विकास खण्ड मोरी के मोरी मौताड़ मोटर मार्ग के बागी पुल से आराकोट तक जिला मार्ग का नवनिर्माण कार्य कराया जाने।  विकास खण्ड मोरी के जखोल से धारा गाँव के लिए मोटर मार्ग का नव निर्माण किए जाने। विकासखण्ड नौगांव के कुवा अनु० जाति बाहुल्य गाँव को जोड़ने हेतु मोटर मार्ग का विस्तार एवं सुदृढीकरण कार्य किए जाने। यमुनोत्री धाम के समीप खरसाली से मालाथाच ट्रैक मार्ग हनुमान चट्टी से गुलाबीकांठा ट्रैक मार्ग, राना चट्टी 1 से घिनाडा ट्रैक मार्ग एवं बनास तप्त ऋषि कुण्ड व प्राकृतिक झरने व स्थलों को पर्यटकों हेतु विकसित करने हेतु स्वीकृति प्रदान किए जाने। बड़कोट एवं चिन्यालीसौड़ में ईको पार्क की स्वीकृति प्रदान की जाने। तिलोथ पुल से लक्षेश्वर तक तथा तामाखाणी से तिलोथ पुल तक आस्था पथ का निर्माण किए जाने।  पटूड़ी धनारी को सेम मुखेम मोटर मार्ग से जोड़ना तथा ज्ञानसु उपरी कोट मोटर मार्ग से स्थानाचट्टी तक मोटर मार्ग एवं मल्ला, बेलक त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किए जाने।  चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखकर जनपद उत्तरकाशी में मुख्य बाजार से लीसा डिपो तक वाहन पार्किंग निर्माण एवं उत्तरकाशी शहर में अन्य पॉकेट पार्किंग के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किए जाने। एवं रा.इ.का मनेरी का नाम गत वर्ष दिवंगत पर्वतारोही सविता कन्सवाल के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।
   तथा सरनौल से सोत्तरी बुग्याल सरुताल को पर्यटक सर्किट के रूप में आगे प्रस्तिवित किए जाने। चिन्यालीसौड़ में राजीव नवोदय विद्यालय के लिए भवन स्वीकृत किए जाने की बात कही।
              कार्यक्रम के अंत मे उन्होहो जनकल्याण की विभिन्न  योजनाओं के 63 लाभार्थियो को मंच से  चेक वितरित तथा 16 लाभार्थियों को  विभिन्न योजनाओं के तहत किट एवं उपकरण वितरित किए।
             इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल, पुरोल के विधायक दुर्गेश्वर लाल,सूरतराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार