पुरोला में धारा 144 लगाकर जिहादियों को सरक्षण दे रहा है प्रशासन : अनुज वालिया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बजरंग दल के प्रदेश सयोजक अनुज वालिया ने प्रेसवार्ता कर प्रशासन पर जिहादियों को सरक्षण देने और हिन्दू संगठनों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी को हटााने की माँग की है।
        उत्तरकाशी के हनुमान मन्दिर में प्रेसवार्ता में  श्री बालिया ने कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस जिहादियों को सरक्षण देने का काम कर रहे हैं तथा पुरोला में धारा 144 लगाकर हिंदूवादी विचारधारा को दबाने का काम कर रहे हैं इतने दिनों से पुरोला में विवाद चल रहा है जबकि बजरंग दल महा पंचायत को शांतिपूर्ण करवाने जा रहा था उन्हों प्रशासन को असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में यह सब किया है जिसका बजरंग दल सहित सभी हिंदूवादी संगठन पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के लोग पुरोला में जाएंगे हर सम्भव महा पंचायत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पुरोला की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि वहां की जनता ने स्वाभिमान से अपनी बेटियों की जिहादियों से रक्षा की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की बेटियों की जिहादियों से किस प्रकार सुरक्षा हो इसको लेकर महा पंचायत करेंगे।उन्होंने कहा कि पुरोला में धारा 144 लगाए जाना प्रशासन का फेलियर है। यह पंचायत हिंदुओ के स्वाभिमान व बेटियों की रक्षा  के लिए हो रही है। भारत मे सभी धर्मों के लोगो को आजादी से जीने का अधिकार है पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया कि हमारी देश मुसलमानों से कोई लड़ाई नही है जेहादियों से लड़ाई है जो एक षड्यंत्र के तहत लव जिहाद करके  हमारी हिन्दू बेटियों को फसाकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद को रोकने का काम प्रशासन का था जब प्रशासन नही रोक पाए रहा है तो हिन्दू संगठनों को आगे आना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार