जल्द कूड़े की समस्या का समाधान न हुआ तो कांग्रेस पार्टी के लोग किसी भी स्तर तक करेंगे आंदोलन : विजयपाल सजवाण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसजनों ने शहर में नासूर बन चुकी कूड़े की समस्या पर तांबाखानी सुरंग के पास कूड़ा डम्पिंग स्थल पर सांकेतिक धरना देकर गंगा नदी के मुहाने से कूड़े को अन्यत्र डंप करने की माँग को लेकर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान के माध्यम से ज्ञापन दिया।
पूर्व विधायक ने धरना स्थल पर कहा कि उत्तरकाशी जिला गंगा मैय्या का मायका है और मायके से ही गंगा मैली हो रही है। गंगा नदी के मुहाने पर कूड़े के ढेर से गंदगी का रिसाव गंगा नदी में हो रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि दोनों सरकार गंगा मैय्या की स्वच्छता और अविरलता को लेकर नमामि गंगे जैसी योजनाओं को लाकर बड़े बड़े दावे करते है उत्तरकाशी जिले में भाजपा के उन दावों में कितनी सच्चाई है यह गंगा नदी के मुहाने पर लगे कूड़े लगे हुए ढेर दावों की सच्चाई बया करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तरकाण्ड सरकार को कूड़े की समस्या का निस्तारण करने के लिए एक साल का समय दिया था अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। सरकार के नुमाइंदों और सम्वन्धित एजेंसियों ने कूड़े की बेकल्पिक व्यवस्था के लिए स्थानीय लोगो को विश्वास में नही लिया है लोगो के मन मे कूड़ा डमिंग को लेकर भय है इसलिए आज यह विकराल स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी के लोगो ने सुवे के मुखिया को ज्ञापन देकर शहर के कूड़े की समस्या से अवगत कराया था उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार स्वयं जनता के द्वार पहुंची थी हमे लगा कि जल्द ही कूड़े का निस्तारण होगा किन्तु सुवे के मुखिया ने कूड़े की समस्या को लेकर चुप्पी साधी रखी जबकि स्कूली छात्रों ने भी मुख्यमंत्री के सामने कूड़े की समस्या को उठाया था यदि मुख्यमंत्री कूड़े की समस्या को लेकर तत्काल कोई आदेश जारी करते तो लगता कि सरकार की गंगा मैय्या को लेकर श्रद्धा और निस्तारण को लेकर मनसा साफ है। किन्तु डबल इंजन की सरकार की करनी और कथनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब चुप बैठने वालों में नही है यदि जल्द ही सरकार और प्रशासन कूड़े की समस्या का समाधान नही निकालते हैं तो पार्टी कार्यकर्ता किसी भी स्तर तक आंदोलन चलाएगें और उत्तरकाशी शहर वासियों को कूड़े की दुर्गंध से निजात दिलाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें