भटवाड़ी कस्वे के विकास को लेकर मुख्यमंत्री को दिया माँग पत्र
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के उत्तरकाशी दौरे से जिले के विकास को लेकर लोगो की आस जगी है। मुख्य सेवक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान सन्तोष नौटियाल ने तहसील मुख्यालय की ग्राम सभा भटवाड़ी के विकास को लेकर उन्हें माँग पत्र देकर निस्तारण की माँग की है।
प्रधान भटवाड़ी ने माँग पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा भटवाड़ी में वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक लगातार भू-धसाव होता रहा है जिस कारण गाँव के आधे परिवारों का विस्थापन ढामक नामे तोक में हुआ है। जिन परिवारों का विस्थापन हुआ है उनको अपनी कास्त और गाँव की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए 2 से 3 किमी उतरना और चढ़ना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विस्थापित परिवारों को आय दिन दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने नवला नदी पर गाटर पुल निर्माण की माँग की है। उन्होंने बताया कि भटवाड़ी कस्वा आसपास के 40 से 45 गांवों का मुख्य केन्द्र होने के साथ साथ 83 ग्राम सभाओं का विकासखण्ड व तहसील मुख्यालय है इसलिए भटवाड़ी कस्वे को ग्राम सभा से हटा कर नगर पंचायत घोषित किया जाय ताकि यहां का समुचित विकास हो सके। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर राजकीय विपिन शाह इंटर कालेज भटवाड़ी की आवासीय कालोनी में केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए धनराशि स्वीकृत करने की माँग की है। उन्होंने आपदा से बेघर हुए ग्रामीणों को घर बनवाने के लिए पुनर्वास राशि बढ़ाने की भी माँग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें