डीएम व एसपी ने पुरोला के लोगो से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला तथा एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने पुरोला में महा पंचायत होने की आशंखाओ को लेकर सयुक्त प्रेसवार्ता कर जिले एवं  प्रदेश जनता को बताया है कि पुरोला कुछ आपराधिक घटानाओं को लेकर माहौल तनावपूर्ण है जिसको देखते हुए पुरोला में 14 जून से  धारा 144 लागू कर दी  गयी है यह 19 जून तक प्रभावी रहेगी।
            डीएम उत्तरकाशी ने पत्रकारों को बताया कि पुरोला में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर क्षेत्र के रास्तों पर वेरियर लगाकर निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन की और से वहां पर जिलाधिकारी के साथ एक अपर मजिस्ट्रेट की तैनाती की हुई है। तथा  प्रशासन की और से वहां पर शांति को लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, साजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठके की जा चुकी है। सभी को धारा 144 की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा चुका है उम्मीद है क्षेत्र की जनता का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलेगा।
           एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि धारा 144 को देखते हुए पुरोला में अमन कायम रहे इसके लिए देहरादून से दो सीओ एक एडिशनल एसपी तथा तीन प्लाटून पीएससी की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा रात्रि चेकिंग और सघन गस्त बड़ा दी गयी है उत्तरकाशी जिले के सभी रास्तो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों से अभियान को सख्ती से चलाने का आदेश दिया है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में बजरंग दल के प्रांत सयोजक अनुज वालिया की गिरफ्तारी को भ्रामक खबर बताते हुए इसका खंडन किया है  एसपी ने जिले की जनता से अपील की है अफवाओं से बचे और जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में सहयोग करे।
        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार