डी.एल.यस.ए व तहसील स्तरीय अधिकारियों,कर्मचारियों ने भटवाड़ी कस्वे में चलाया स्वच्छता अभियान, अभियान में बाल विकास विभाग रहा नदारद
सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी तथा तहसील स्तरीय विभागों अधिकारियों और कर्मचारियों ने भटवाड़ी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रतिजाकरुक किया । स्वच्छता अभियान में बाल विकास विभाग को छोड़कर सभी विभागों ने प्रतिभाग किया। जबकि बीडीओ डॉ अमित मंमगाई के द्वारा पत्र लिखकर सभी विभागों को सूचित कर दिया गया था बावजूद इसके बाल विकास विभाग ने अभियान में शामिल होना उचित नही समझा।
आपको बतादे 12 जून से लेकर 18 जून तक हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान उत्तराखंड के सभी जिलों में चलाया जा रहा है जा रहा है जिसको लेकर तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भी शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सिविल जज (सी.डी) और ग्राम प्रधान भटवाड़ी सन्तोष नौटियाल केल नेतृत्व में तहसील स्तरीय अधिकारियों ,कर्मचारियों ने बाजार में सड़क किनारे पड़े प्लाष्टिक कूड़े को एकत्रित कर दुकानदारों को बाजार में कूड़ा इधर उधर न फेंककर गंदगी न करने की अपील की।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दुकानदारों के पास जाकर उन्हें कूड़ा निस्तारण को लेकर जागरूक किया तथा सभी को अपनी अपनी दुकानों के आगे कूड़ा एकत्रित कर उचित स्थान पर डंप व रिसाइलिंग के लिए भेजने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कई जगहों पर अभी कूड़ा विखरा पड़ा है इसके लिए भटवाड़ी के दुकानदारों को श्रमदान करवा कर निस्तारण करने को कहा था जिस दुकानदार के द्वारा गन्दगी की जा रही है उसके खिलाफ चालानी की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
प्रधान भटवाड़ी ने बताया कि भटवाड़ी गाँव मे भी महिला मंगलदल अध्यक्ष अम्बेश्वरी नौटियाल के नेतृत्व में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में बाल विकास को छोड़कर सभी विभागों ने प्रतिभाग किया
एबीडीओ कैलाश चन्द रमोला , विनय बहुगुणा ,एडीओ पंचायत, शिव प्रसाद थपलियाल ,प्रधान सहायक शिक्षा विभाग अरविंद भट्ट पुलिस विभाग से धीरेंद्र कुमार , मनजीत भन्डारी ,वन विभाग नवीन भट्ट,उद्यान विभाग शिव प्रसाद नौटियाल, मनोज पंवार उघान विभाग से सुरेन्द्र सिंह ,पशुपालन विभाग, आदित्यनाथ प्रा.स्वा.केंद्र भटवाड़ी, अनिल कुमार ,कृषि विभाग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें