गाइड बिपेंद्र राणा के शव को सकुशल सर्च कर गढ़वाल ट्रेकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के तमान रतूड़ी की टीम की हो रही सराहना
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : 2 जून को स्थानीय गाइड विपेन्द्र राणा की कालिंदी ट्रेक पर म्रत्यु हो गयी थी। खराब मौसम के चलते प्रशासन को उनके मृतक शव को लाना चुनोती बन गया था। फिर गाइड बिपेंद्र राणा के शव की खोजबीन और रिकवर करने की योजना बनाकर गढ़वाल ट्रेकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने भटवाड़ी गांव के युवा तमन रतूड़ी के नेतृत्व मैं एक टीम बनाई जिसमे सत्यप्रकाश (बगोरी), बलवंत पंवार (डंडाल्का) मुकेश ( डिडसारी) सुनील (डिडसारी) प्रेम शाही (उत्तरकाशी ) भजन रावत (अगोड़ा) शामिल रहे। इस सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने मृतक गाइड के शव को 16वे दिन उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया।
आपको बतादे कालिंदी खाल ट्रेक 6000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित भारत के खतरनाक ट्रेको मैं से एक है। पहले भी इस ट्रेक पर जाने वाले ट्रैकर हादसे के शिकार हो चुके है। वही तमान रतूड़ी के नेतृत्व में टीम ने अपनी जान की परवाह न कर मानवता का परिचय देते हुए मृतक गाइड के शव को गंगोत्री तक पहुचाने में जो योगदान दिया इसकी पूरे क्षेत्र में चारो ओर प्रसंसा हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें