केवी उत्तरकाशी के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दिखाई विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की झलकियां
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मीनाक्षी पटवाल रही उनका स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने सलामी देकर स्वागत किया। सुश्री पटवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई राजस्थानी, गढ़वाली, हिमाचली नृत्य व गायन का बेजोड़ प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
कार्यक्रम में एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने अपने समबोधन मे केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। विद्यालय में शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया । जिसके अंतर्गत मानविकी की छात्रा आरोही नौटियाल , सिद्धि सेमवाल, श्रद्धा बिष्ट तथा अन्य छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया। केवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित किया। केवी के वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें