विश्व ड्रग्स निरोधी दिवस पर नाल्ड गाँव के उप गाँव चिंवा में लगाया जागरूकता शिविर


सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी 26 जून :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के नाल्ड गाँव के उप गाँव चिंवा मे विश्व ड्रग्स निरोधी दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बाल विकास विभाग जिला प्रोबेशन विभाग,चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर अपने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
            जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रखकर प्राधिकरण कैसे काम करता है और आम जन मानस कैसे लाभ ले सकता है के बारे में विस्तार से बताया।   जागरूकता अभियान में मुख्य वक्ता के तौर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी सिविल जज (सी.डी) श्वेता राणा चौहान ने ग्रामीणों को महिलाओं से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी तथा सभी से मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिसको हम जागरूकता के माध्यम से रोक सकते है। उन्होंने कहा कि नशे के आदि हुए युवाओं के लिए प्रधिकरण के द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी में नशा मुक्ति डेस्क खोला गया है। यह डेस्क नशा छुड़ाने में लोगो को सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इच्छा शक्ति प्रवल हो तो नशे को छोड़ा जा सकता है। चाइल्ड हेल्पलाइन से दीपक उप्पल ने नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया सभी से नशे का सेवन न करने की अपील की। जिला प्रोबेशन विभाग से रमिता पंवार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही बाल सरक्षण योजना के बारे में जानकारी दी।
          ग्रामीणों में चिंवा तोक में ग्रामीणों को  जमीनों पर मालिकाना हक दिए जाने को लेकर प्राधिकरण के माध्यम से सरकार से माँग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1991 के विनाधकारी भूकम्प के दौरान तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार ने नाल्ड गाँव के लोगो को किसी भी सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया था जबकि वर्ष 1991 से पूर्व में चिंवा में ग्रामीणों की छानियाँ हुआ करती थी सुविधाओं को देखते हुए सभी ने यही पर पक्के मकान बना दिये थे तब से आजतक ग्रामीण इसी जगह पर रह रहे हैं। कुछ समय से वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिया गया है ग्रामीण अपना पैतृक गाँव छोड़कर लंबे समय से इसी स्थान पर रह रहे हैं और उत्तराखंड सरकार से मालिकाना अधिकार देने की माँग कर रहे हैं।

    शिविर में  बाल विकास विभाग से शैला बिष्ट,जयवंती नौटियाल, प्रधान सुनील राणा, पूर्व प्रधान अतर सिंह,सतेंद्र पंवार,बच्चन राणा,दिनेश रावत,पवित्रा राणा,सरिता राणा,नन्दा रावत,कुसुम रावत आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार