गंगा गाटी में भी भड़की लब जेहाद की चिंगारी , भटवाड़ी में ब्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन ,डीएम को भेजा ज्ञापन

राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी/उत्तरकाशी :  अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वादियों के लिए जानी जाने वाली गंगा गाटी में भी अब लब जेहाद की चिंगारी भड़कने से माहौल अशांत हो रहा है। गंगा गाटी के भटवाड़ी कस्वे में भी ब्यापार मंडल के आव्हान पर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाजार बंद कर बाहरी राज्यो से आए लोगो का सघन सत्यापन व अराजक तत्वो को चिन्हित कर कारवाही करने की माँग की है।
              तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी में ब्यापारियों व क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े लोगो ने ब्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी के नेतृत्व में भटवाड़ी बाजार में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की शक्ल में लब जेहादियो के खिलाफ नारेबाजी व सत्यापन की माँग करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे यहां पर तहसीदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज कर पुरोला में मुस्लिम युवकों द्वारा नाबालिग लड़की भगाए जाने का विरोध दर्ज कराते हुए बाहरी राज्यो से आए सभी लोगो का सघन सत्यापन करने की माँग की है।
            प्रदर्शन कारियो में ब्यापार मंडल सरक्षक कुशला रतूड़ी, सचिव विनोद रतूड़ी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल,प्रदीप रतूड़ी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नौटियाल,जनार्दन नौटियाल, प्रधान प्रीतम सिंह,नवीन राणा,बजरंग दल के पवन रावत,कुशाल सिंह,धर्मेंद्र रमोला ब्यापारी कन्हैया नौटियाल, रजन,जगमोहन चौहान,सुमन रावत,सुनील रावत,अभिजीत,राहुल,आशा बुटोला,कुसुम आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार