संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता करने वाले दोषियों पर कार्यवाही को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  4 मई को मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू संघ की महिलाओं ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अभद्रता करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की माँग की है।          राष्ट्रीय हिन्दू संघ की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गोड के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने डीएम अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर मणिपुर में निवस्त्र होकर दो महिलाओं को घुमाए जाने वाले दोषियों पर कार्यवाही की माँग की है।         ज्ञापन देने वालो में प्रदेश प्रभारी उषा भट्ट, बबीता जोशी प्रदेश  वरिष्ठ उपाध्यक्षा, रीना अरोरा प्रदेश उपाध्यक्षा, रमेश राज जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी, रूकमणी चमोली जिला अध्यक्षा उत्तरकाशी, मीरा उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्षा उत्तरकाशी,सरिता नौटियाल, सावित्री देवी,सुबना, आदि मौजूद रहे

वर्ष 2013 से वित्तीय स्वीकृति के लिए भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण की फाइल सचिवालय के ठंडे बस्ते में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   वर्ष  2010 में क्षतिग्र्रस्त हुए तहसील भवन का निर्माण आजतक नही हो पाया है।तब से लेकर आजतक भटवाड़ी क्षेत्र के लोग तहसील भवन बनने की बाट जोह रहे है टूटे फूटे भवन में संचालित हो रहा है तहसील कार्यालय। तहसील भवन निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से माँग कर रहे हैं शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते धीरे धीरे अब लोगो का सब्र जवाब दे रहा है क्षेत्र में अंदर ही अंदर बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट चल रही है।         वर्ष 2010 की आपदा के कारण भटवाड़ी तहसील भवन भूधसाव की जद में आ गया था जिस कारण तहसील भवन को एनटीपीसी के भवन में शिफ्ट कर दिया गया था तब से आजतक यही पर तहसील कार्यालय संचालित हो रहा है। जबकि वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तहसील भवन बनवाने को लेकर घोषणा की थी  भवन बनाने की स्वीकृति भी मिल गयी थी डीपीआर बनाने के लिए 13 लाख रुपये की धनराशि भी टोकन मनी के तौर पर रिलीज होकर खर्च भी चुकी है। हर चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के विकास पुरुष गंगोत्री विधानसभा में विकास की गंगा बहाने की बात करते रहे  सभी कोरे आश्व...

मानव तस्करी रोकने को लेकर कार्यशाला आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  चाइल्ड हेल्पलाइन व एशिया फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला सभागार उत्तरकाशी में विश्व मानव तस्करी निरोध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर कैसे रोक लगे इस बारे में गहन मंथन हुआ।           पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में चाइल्ड हेल्पलाइन , महिला हेल्पलाइन , पुलिस मानव तस्करी यूनिट , प्रोबेशन विभाग , जिला बाल सरक्षण इकाई , बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड , स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों ने प्रतिभाग कर मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर एक अभियान की शुरुआत कर दी गयी है । चाइल्ड हेल्पलाइन के दीपक उप्पल ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई 2023 से 11 जनबरी 2024 तक मानव तस्करी जागरूकता रूप में चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य बच्चो को हिंसा मुक्त माहौल बनाना है। सीओ प्रशांत कुमार ने चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी एजेंसियों , सामाजिक संगठनों को आगे बढ़कर सफल बनाने को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जिले के जिन गांवों से मानव तस्करी की गतिव...

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान को हर्षोल्लापूर्वक मनाया जाएगा : डीएम रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 9 से 15 अगस्त तक जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान हर्षोल्लापूर्वक मनाए जाने का निश्चय किया गया है। इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे अनेक कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित करने के साथ ही मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी। अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के उपलक्ष्य में देशभर में आगामी 9 से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान संचालित किया जाएगा। जिले में अधिकाधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को योजनाबद्ध एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं शहीदों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर सुवसर...

राष्ट्रीय हिंदू संघ महिला मोर्चा ने टिहरी, पौड़ी और देहरादून के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय हिन्दू संघ महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सीमा गौड़ ने किया 3 जिलों टिहरी,पौड़ी और देहरादून के लिए संस्तुति सहित जिला अध्यक्ष नियुक्त कर सभी को दायित्व सौप दिया हैं।          श्रीमती गोड ने टिहरी गढ़वाल से भागीरथी, पौड़ी गढ़वाल से गंगा मंगाई , देहरादून जिला से रेखा राणा  को नियुक्त किया है। है। उन्होंने सभी को संगठन की रीति और नीतियों से परिचित कराय तथा कहा कि सभी लोग मिलजुल कर संघठन की मजबूती को  कार्य करेंगे जिससे कि संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने धर्म के प्रचार प्रसार और धर्मांतरण को रोकने के लिए लिए हर वह मुमकिन प्रयास करेंगे। अध्यक्ष सीमा गोड ने बताया कि उत्तराखंड के अन्य जिलों के जिला अध्यक्षो की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी।

"गंगोत्री मेल" की खबर का असर सीवीओ बी.डी ढोंडियाल ने लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर स्वयं संभाला मोर्चा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  " गंगोत्री मेल" की खबर का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी से संक्रमित पशुओं के इलाज के लिए मेडिकल टीम ने स्थिति का जायजा लिया।         आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के द्वारी गाँव में लंपी बीमारी संक्रमण की खबर को "गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से प्रचलित और प्रसारित किया जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीडी ढोंडियाल  स्वयं मेडिकल टीम को लेकर द्वारी गाँव पहुँचे गाँव मे उन्होंने ग्रामीणों के साथ बीमार पशुओं को देखा तथा गाँव के पशुपालकों को दवाई वितरित की। तथा पशुधन प्रसार अधिकारी रमेश उनियाल को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

भटवाड़ी : द्वारी गाँव में लंपी बीमारी के संक्रमण से लगभग 45 पशुओं की मौत आधा दर्जन अभी भी बीमारी की चपेट में

चित्र
राजेश रतूड़ी  भटवाड़ी/ उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के विकासखण्ड भटवाड़ी के अंतर्गत द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी के कारण 40 से 45 पशुओं की मौत हो गयी है। जिसके चलते द्वारी गाँव के अन्य पशु पालकों में अपने पशुओं में संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है। पशुपालन विभाग कुम्भकर्णीय नीद में।  आपको बतादे द्वारी गाँव के पशु पालक प्रधुमन सिंह,महिपाल सिंहअतर सिंह, आदि का कहना है कि द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी लंबे समय से पशुओं में चल रही है जिसके  चलते इस बीमारी के कारण लगभग 40 से 45 पशु मर चुके हैं बावजूद इसके पशु पालन विभाग अपनी कुम्भकर्णीय नीद में सोया हुआ है। विभाग के किसी कर्मचारी ने भी गाँव मे फैली लंमी बीमारी से ग्रसित पशुओं की सुध लेने की कोशिश तक नही की है।        जबकि जिले में लंपी बीमारी की रोकथाम करने को लेकर कई दौर की बैठको में विभाग बीमारी को काबु करने और क्षेत्र में मुसतेदी से काम करने के दावे करता रहा है। निचले स्तर पर कर्मचारी विभाग के इन दावों की हवा निकालने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।          वही जब इस बाबत स...

उत्तरकाशी जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने जन नायक श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   टिहरी रियासत की राजशाही समाप्त करने वाले जन नायक देवभूमि सपूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों, विकासखण्डों में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।       भटवाड़ी : श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर भटवाड़ी में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने उन्हें पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने भाषणों और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उनकी शहादत को याद किया।                                            कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्धक कुशला रतूड़ी ने छात्र छात्राओं को अमर सपूत श्रीदेव सुमन के जीवन से त्याग और बलिदान की शिक्षा लेने को लेकर प्रीतित किया तथा स्कूली बच्चों को नसीहत दी कि यदि हर बच्चा अपनी पढ़ाई पूरी होने तक यह लक्ष्य बना ले कि मुझे अपनी कशा में...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के द्वारा की गई विभिन्न विषयों को लेकर कार्यशाला आयोजित

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व मिशन इन्द्रधनुष  U-win portal  के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें  छूटी हुई गभवर्ती महिलाओं व बच्चो का टीकाकरण कैसे हो आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई। कार्यशाला में विकासखण्ड भटवाड़ी की सभी आशा वर्कर,आशा फेसलेटर,सीएचओ और स्वास्थ्य ए एन एम के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी ने प्रतिभाग किया।             शहीद विपिन शाह राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को कहा सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीति गोड ने मिशन इन्द्रधनुष  U-win portal  के तहत कार्यशाला  जिसमें  छूटे हुयी गभवर्ती महिलाओं व बच्चो का  टीकाकरण कैसे हो विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डीएलयसए से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को कन्या भ्र...

कुज्जन गाँव मे बारिश के चलते कई सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से,ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  रविबार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुज्जन गाँव मे कई जगहों से भूधसाव हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व पटवारी जितेंद्र नेगी ने मौके का मुआयना कर तहसील प्रशासन को क्षति की रिपोर्ट सौंप दी है।          कुज्जन गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान रघुबीर सिंह ने बताया कि विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गाँव के कई मार्ग क्षतिग्र्रस्त हो गए हैं जिस कारण ग्रामीणों को खस्सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव का सड़क से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग,नटीन तोक जाने वाली पुलिया सहित घरों के नीचे तथा ऊपर भू-कटाव हो रहा है। गाँव मे हुई क्षति की सूचना ग्रामीणों ने सम्वन्धित पटवारी को दे दी क्षेत्रीय पटवारी ने गाँव  का मुआयना कर चुका है अब ग्रामीणों को प्रशासन से क्षतिग्रस्त मार्गो को पुनर्निर्माण खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा दीवार लगवाने की माँग कर रहे हैं।

राष्ट्रीय हिन्दू संघ संगठन की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा गोड ने संगठन का किया विस्तार ,संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारी से की चर्चा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   रविवार को विकासखण्ड सभागार डुंडा में राष्ट्रीय हिंदू संघ संगठन उत्तराखंड की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा सीमा गोड़  की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में संगठन का विस्तार और भावी रणनीति के पर चर्चा हुई। तथा सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती देने को लेकर एक जुड़ होकर संकल्प लिया। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गोड ने अपने समबोधन मे कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में राष्ट्र और धर्म विरोधी हुई विभिन्न घटनाओं को लेकर मंथन करने की जरूरत है।  उत्तराखंड में बढ़ती लव जिहाद लैंड जिहाद की घटनाओं पर चिंता ब्यक्त करते हुए ऐसे संगठनों का एकजुट होकर मुकाबला करने को लेकर सभी सदस्यों को प्रेरित किया।             उन्होंने कहा राष्ट्रीय हिंदू संघ संगठन हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला एक सामाजिक संगठन है। उन्होंने कहा है कि हम हर उस विचारधारा का सम्मान करते हैं जो देश और देशवासियों के हित और अधिकारों का सम्मान करती है। उन्होंने खाप ...

खुशखबरी : पीएचसी भटवाड़ी में ग्रामीणों को आपात काल के समय मिल पाएगी एक्सरे की सुविधा : डॉ वेद प्रकाश सिंह

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :   अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भी आपात काल के समय हो पायेगा एक्सरे यह जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने दी है।       उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में यह एक्सरे मशीन 2021 में आ गयी थी कुछ तकनीकी कारणों से इसे सुचारू नही कर पाया था विगत कुछ दिनों से इस मशीन के द्वारा सफलता पूर्वक एक्सरे फ़िल्म निकाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब आपाल काल के समय मे पीएचसी भटवाड़ी में भी ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

सरकार जनता के द्वार कार्यकम के तहत स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,जिला चिकित्सालय का भी किया निरीक्षण

चित्र
राजेश रातूरी उत्तरकाशी :   स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मनेरी गाँव मे चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। मनेरी पहुँचने से पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने पीएचसी चिन्यालीसौड़, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी की स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ का जायजा लिया। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार के जनपद भ्रमण की शुरूआत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड का निरीक्षण कर औषधि भण्डार में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी  ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना साथ ही डॉक्टरों के द्वारा के उपचार की स्थिति की भी पड़ताल की और निःशुल्क जांच परामर्श सुविधा व जॉंच रिपोर्ट आने में लगने वाले समय के बारे में भी जानकारी ली। उन्होनें टीबी जॉच वार्ड में निरीक्षण के दौरान बलगम जॉच करने वाली ट्रूनॉट मशीन की कार्टेज ना होने पर दूरभाष से स्वास्थ्य निदेशालय में सम्पर्क कर तत्काल कार्टिज उपलब्ध कराने निर्देश दिए।         जिला मुख्यालय में डा. आर. राजेश कुमार ने जिला अस्पताल उ...

गुरिल्ला जन जागरण रथ यात्रा का उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं ने किया जोरदार स्वागत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गुरिल्ला जन जागरण रथ यात्रा पहुँची उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुँचने पर  गुरिल्लाओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। गुरिल्लाओं ने डीएम के माध्यम से हिम प्रहरी योजना एवं वाइब्रेंट विलेज योजना का कार्यक्षेत्र व मानदेय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।            अल्मोड़ा जिले में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के आंदोलन को 5001 वा दिन पूरा होने पर गुरिल्लाओं ने सम्पूर्ण उत्तराखंड में रथ यात्रा का शुभारंभ किया रथ यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से होते हुए उत्तरकाशी पहुँची यहां पर गुरिल्लाओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया।        तय कार्यक्रम के अनुसार एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की सकल में उत्तरकाशी शहर के अलग जगहों से होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुँचे यहां पर पहुँचकर गुरिल्लाओं ने एक आम सभा कर लंबे समय से लंबित अपनी माँगो को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रश...

डीएम व विधायक ने भटवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लिया भारी बारिश से हुए नुकशान का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अतिवृष्टि से प्रभावित  भटवाड़ी  ब्लॉक के जखोल,गोरसाली ,जोंकाणी सैन्ज, द्वारी, मल्लाआदि गांवों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।              बीते दिनो भारी बारिश के चलते विकासखण्ड भटवाड़ी के जखोल, गोरसाली आदि गांवों में अनेक जगहों पर भूस्खलन होने  के कारण सड़कों और पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो गयी थी। अतिवृष्टि व भूस्खलन से आबादी क्षेत्र में  मलवा आने के कारण गाँव के रास्तों और खेतों को काफ़ी क्षति पहुँची है। गाँव में कुछ गौशालायें क्षतिग्रस्त हुई है तथा कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा ही गया है।         जिलाधिकारी और विधायक ने जखोल गाँव जाकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथी स्थानीय ग्रामीणों से भेंटकर उनका हालचाल पूछा। इस मौके पर जिलाधिकारी व विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को खोले जाने और पेयजल आपूर्ति ...

समेश्वर देवता की अगुवाई में भास्करेश्वर महादेव मंदिर में जल कलश यात्रा के साथ एक मासिक शिव महापुराण महात्म्य का शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में जल कलश यात्रा के साथ एक मासिक शिव महापुराण महात्म्य का इष्ट समेश्वर देवता की अगुवाई में शुभारंभ  हो गया है। कथा भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण के पूरे न्हीने तक चलेगी यह जानकारी मन्दिर के पुजारी प0 महादेव नौटियाल ने दी।            उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को इष्ट समेश्वर देवता की अगुवाई में क्षेत्र के लोग जलसे के रूप में जल कलश भरने गंगा तट पर पहुँचे जहां पर विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ जल कलश भर कर मन्दिर की मुख्य वेदी और हवन मंडप आदि स्थानों पर स्थापित कर दिए गए है।       उन्होंने बताया कि बुधवार से रोजाना 1 बजे से 5 बजे तक कथा होगी। मन्दिर में कथा हर वर्ष बारी के अनुसार मन्दिर के अलग अलग पुजारियों के द्वारा की जाती है। मन्दिर के पुजारी ने सभी शिव प्रेमियों से भास्करेश्वर मन्दिर में कथा श्रवण करने पहुँचने का अनुरोध किया है।

मल्ला गाँव के अथर्व रावत ने एनडीए परीक्षा में 50वी रेंक हासिल कर किया उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   भटवाड़ी प्रखंड के मल्ला गांव के पूर्व प्रधान राजवीर रावत के पुत्र अथर्व रावत ने एनडीए ( NDA/TES) परीक्षा पास कर भारतीय सेना का हिस्सा बनकर लेफ्टिनेंट बनने जा रहे हैं। एनडीए परीक्षा पास कर उन्होंने अपने परिवार ही नही अपितु पूरे गांव, क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।            आपको बतादे ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक हासिल कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। बताया जा रहा है कि अथर्व उत्तराखंड से इकलौते ऐसे अभ्यर्थी है जिनका NDA के माध्यम से लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। अथर्व की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लग रखा है। गंगोत्री विधानसभा में के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी उनके पूरे परिवार को अपनी और से बधाई और शुभकामनाएं दी है और कहा कि आनेवाले समय मे जिस तरह एनडीए परीक्षा पास कर अपने माता-पिता,और जिले का नाम रोशन किया है उसी तरह आनेवाले समय मे अपने कर्तब्य का अच्छे से निर्वहन कर भारतीय सेना का हिस्सा बनकर माँ भारती को भी गौरवान्वित करेंगे।

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व , डीएम ने बसूँगा व साल्ड गाँव में किया बृक्षारोपण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    उत्तरकाशी जिले भर में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरेला पर्व पर जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्व को मनाया। हरेला पर्व के शुभारंभ पर भटवाड़ी विकासखण्ड के बसुंगा गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, युवक व महिल मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, उप जिलाधिकारी (भटवाड़ी) चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक  आरएन पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, सैनिक कल्याण अधिका...