24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उत्तरकाशी पुलिस ने नेपाली मूल के युवक को दबोचा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में अवैध नशा तस्करी के लगातार मामलों के प्रकाश में आने से साफ जाहिए होता है कि अवैध नशा तस्करों की जिले में जड़ काफी गहरी है। भले ही पुलिस लगातार अवैध तस्करी करने वाले काफी तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। बावजूद हरबार नए नए लोग इस कारोबार में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी में प्रकाश में आया है।
               पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी पुलिस की स्पेशल टीम ने चुंगी बड़ेथी टनल के पास से किशन ठाकुर उर्फ बबलू (25वर्ष)  पुत्र कविराज ठाकुए निवासी ढालिपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून नाम के नेपाली मूल के एक युवक को 24.10 ग्राम अवैध  स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  इसके खिलाफ विधिक कारवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह युवक अवैध स्मैक को देहरादून से खरीद कर लाता है और छोटी छोटी मात्रा में उत्तरकाशी में बेचता है। इसकी सम्पति की जाँच की जा रही है। पुलिस कप्तान ने बड़ी खेप में अवैध स्मैक पकड़ने वाली पुलिया टीम को ढाई हजार रुपये की नगद राशि पुरुस्कार तोर पर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार