भटवाड़ी : द्वारी गाँव में लंपी बीमारी के संक्रमण से लगभग 45 पशुओं की मौत आधा दर्जन अभी भी बीमारी की चपेट में
राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी/ उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के विकासखण्ड भटवाड़ी के अंतर्गत द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी के कारण 40 से 45 पशुओं की मौत हो गयी है। जिसके चलते द्वारी गाँव के अन्य पशु पालकों में अपने पशुओं में संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है। पशुपालन विभाग कुम्भकर्णीय नीद में।
आपको बतादे द्वारी गाँव के पशु पालक प्रधुमन सिंह,महिपाल सिंहअतर सिंह, आदि का कहना है कि द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी लंबे समय से पशुओं में चल रही है जिसके चलते इस बीमारी के कारण लगभग 40 से 45 पशु मर चुके हैं बावजूद इसके पशु पालन विभाग अपनी कुम्भकर्णीय नीद में सोया हुआ है। विभाग के किसी कर्मचारी ने भी गाँव मे फैली लंमी बीमारी से ग्रसित पशुओं की सुध लेने की कोशिश तक नही की है।
जबकि जिले में लंपी बीमारी की रोकथाम करने को लेकर कई दौर की बैठको में विभाग बीमारी को काबु करने और क्षेत्र में मुसतेदी से काम करने के दावे करता रहा है। निचले स्तर पर कर्मचारी विभाग के इन दावों की हवा निकालने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
वही जब इस बाबत सीवीओ बी.डी डंडरियाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि जिला स्तर से सभी कर्मचारियों को क्षेत्रो में निगरानी करने के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही द्वारी गाँव के लिए मैडिकल टीम भेजकर स्तिथि पर नियंत्रण किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें