मल्ला गाँव के अथर्व रावत ने एनडीए परीक्षा में 50वी रेंक हासिल कर किया उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी प्रखंड के मल्ला गांव के पूर्व प्रधान राजवीर रावत के पुत्र अथर्व रावत ने एनडीए ( NDA/TES) परीक्षा पास कर भारतीय सेना का हिस्सा बनकर लेफ्टिनेंट बनने जा रहे हैं। एनडीए परीक्षा पास कर उन्होंने अपने परिवार ही नही अपितु पूरे गांव, क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।
आपको बतादे ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक हासिल कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। बताया जा रहा है कि अथर्व उत्तराखंड से इकलौते ऐसे अभ्यर्थी है जिनका NDA के माध्यम से लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है।
अथर्व की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लग रखा है। गंगोत्री विधानसभा में के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी उनके पूरे परिवार को अपनी और से बधाई और शुभकामनाएं दी है और कहा कि आनेवाले समय मे जिस तरह एनडीए परीक्षा पास कर अपने माता-पिता,और जिले का नाम रोशन किया है उसी तरह आनेवाले समय मे अपने कर्तब्य का अच्छे से निर्वहन कर भारतीय सेना का हिस्सा बनकर माँ भारती को भी गौरवान्वित करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें