उत्तरकाशी जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने जन नायक श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : टिहरी रियासत की राजशाही समाप्त करने वाले जन नायक देवभूमि सपूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों, विकासखण्डों में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी
भटवाड़ी : श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर भटवाड़ी में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने उन्हें पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने भाषणों और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उनकी शहादत को याद किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्धक कुशला रतूड़ी ने छात्र छात्राओं को अमर सपूत श्रीदेव सुमन के जीवन से त्याग और बलिदान की शिक्षा लेने को लेकर प्रीतित किया तथा स्कूली बच्चों को नसीहत दी कि यदि हर बच्चा अपनी पढ़ाई पूरी होने तक यह लक्ष्य बना ले कि मुझे अपनी कशा में टॉप करना है तो उस बच्चे को लक्ष्य से कोई नही भटका सकता है। पीएलवी राजेश रतूड़ी ने स्कूली छात्र छात्राओं को सर्वांगीण विकास के लिए अपनी अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सतबीर नेगी ने भी बच्चो को श्रीदेव सुमन से जुड़ी अन्य स्मृतियों से अवगत कराया तथा जीवन मे उतारने को कहा।
कार्यकम में अध्यापक अखिलेश , विकेश बुटोला, राममोहन, अजय पंवार, मनीष रावत, गौरव, यशबीन,प्रियंका, रेखा, विक्रा भारती,रानी जखमोला के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
भटवाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में भी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि प बीडीओ डॉ अमित ममगाई व स्टाफ ने भी उनके चित्र पर माल्यापर्ण करश्रद्धांजलि दी गयी।
उत्तरकाशी :- उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भी विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने श्रीदेव सुमन की 79वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विकास भवन में उनकी 79वीं पुण्य तिथि पर सीडीओ गौरव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये l उनके साथ विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया l
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड की धरती के एक ऐसे महान अमर बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सपूत का नाम है, जो एक लेखक, पत्रकार और जननायक ही नहीं बल्कि टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे।
अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष करते हुये उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया था । उन्होंने कहा कि ‘‘स्व. श्रीदेव सुमन ने जिस प्रकार जनक्रांति का नेतृत्व किया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद सुमन जी हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान है l हमारी भावी पीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगें । सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों के लिये उनका बहुमूल्य योगदान को भूलाया नहीं जा सकता l ऐसे महान जननायक को कोटी-कोटी वन्दन करता हूं l इस दौरान श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर उपस्थिति विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी शहादत को नमन किया l
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सुयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुन्दर लाल नौटियाल सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें