मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीणों का धरना व भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीणों ने 7 जुलाई 2023 को पुनर्वास की माँग को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया तथा माँग न माने जाने पर धरना और भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। माँग पर कोई कार्यवाही होते न देखकर गुस्साए मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीण अपने ही गाँव के मंदिर में विगत दिवस मंगलवार से धरने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
          पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मस्ताड़ी गाँव के लोग गाँव मे स्थित मंदिर में धरने व भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मस्ताड़ी गाँव मे लंबे समय से मकानों में दरारे व घरो के अन्दर से पानी निकल रहा है जिस कारण मस्ताड़ी गाँव के लोग लंबे समस्य से पुनर्वास की माँग कर रहे हैं। किंतु ग्रामीणों की माँग को शासन और प्रशासन ने अनदेखा ही किया है। जिस कारण अब ग्रामीणों को धरना और भूख हड़ताल पर बैठ कर अब ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड़ में दिख रहे हैं। प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने बताया कि जब तक शासन और प्रशासन के द्वारा हमारी माँगो पर कोई ठोस कारवाही नही की जाती है तबतक ग्रामीण अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।
         भूख हड़ताल में बैठने वालों में प्रधान सत्यनारायण सेमवाल, शंकर सेमवाल तथा धरने में बैठने वालों में  रामानन्द कलावती देवी , शंकर, देवीप्रसाद, सुन्दर लाल, रामजी, मातेस्वरी देवी, शाखा देवी, अचैनदी देवी, महेशी देवी, गणेश नोटियाल आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार