उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व , डीएम ने बसूँगा व साल्ड गाँव में किया बृक्षारोपण
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले भर में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरेला पर्व पर जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्व को मनाया।
हरेला पर्व के शुभारंभ पर भटवाड़ी विकासखण्ड के बसुंगा गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, युवक व महिल मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, उप जिलाधिकारी (भटवाड़ी) चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के कमांडेट एन.एस.भण्डारी, एनडीआरएफ के निरीक्षक अमलेश कुमार, सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला संयोजक जय प्रकाश भट्ट, भाजपा नेता विजयपाल मखलोगा ने भी प्रतिभाग किया।
डीएम ने साल्ड गाँव स्थित श्री जगरनाथ मन्दिर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेल
हरेला पर्व शुभारंभ के पश्चात अधिकारियों को लेकर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पॅंहुंचेे। वहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर के पुजारियों के साथ मंदिर परिसर के विकास, सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का उत्तराखण्ड स्थित यह अनूठा मंदिर हाल के दिनों में राष्ट्रीय परिदृश्य में व्यापक रूप से चर्चित हुआ है। जिसके चलते इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। लिहाजा जगन्नाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं यहां पर श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर तात्कालिक एवं दीर्घकालीन महत्व के कार्यों को चरणबद्ध ढंग से संपादित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सुविधाओं को विकास को लेकर पर्यटन विकास विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को तात्कालिक महत्व के कार्य अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिया। व सिंचाई विभाग के माध्यम से मंदिर परिसर की सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द करवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में हाल ही में कुछ सोलर लाईट्स स्थापित करवाई गई हैं, जरूरत पड़ने पर और लाईट्स स्थापित की जाएंगी। उन्होंने मंदिर प्रांगण में पत्थर बिछाने, रेलिंग लगवाने और संपर्क मार्ग के सुधार के संबंध में भी अधिकारियों को मौके पर हीनिर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता सिंचाई जे.एस.रावत, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पांडे, भूवैज्ञानिक जी.डी.प्रसाद, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद सेमवाल, बलिराम नौटियाल, ग्राम प्रधान साल्ड सहित बड़ी संख्या में वरूणा घाटी के निवासी एवं जन-प्रतनिधि उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें