समेश्वर देवता की अगुवाई में भास्करेश्वर महादेव मंदिर में जल कलश यात्रा के साथ एक मासिक शिव महापुराण महात्म्य का शुभारंभ

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में स्थित भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में जल कलश यात्रा के साथ एक मासिक शिव महापुराण महात्म्य का इष्ट समेश्वर देवता की अगुवाई में शुभारंभ  हो गया है। कथा भास्करेश्वर मन्दिर में श्रावण के पूरे न्हीने तक चलेगी यह जानकारी मन्दिर के पुजारी प0 महादेव नौटियाल ने दी।
           उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को इष्ट समेश्वर देवता की अगुवाई में क्षेत्र के लोग जलसे के रूप में जल कलश भरने गंगा तट पर पहुँचे जहां पर विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ जल कलश भर कर मन्दिर की मुख्य वेदी और हवन मंडप आदि स्थानों पर स्थापित कर दिए गए है।
      उन्होंने बताया कि बुधवार से रोजाना 1 बजे से 5 बजे तक कथा होगी। मन्दिर में कथा हर वर्ष बारी के अनुसार मन्दिर के अलग अलग पुजारियों के द्वारा की जाती है। मन्दिर के पुजारी ने सभी शिव प्रेमियों से भास्करेश्वर मन्दिर में कथा श्रवण करने पहुँचने का अनुरोध किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार