डीएम व विधायक ने भटवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लिया भारी बारिश से हुए नुकशान का जायजा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अतिवृष्टि से प्रभावित  भटवाड़ी  ब्लॉक के जखोल,गोरसाली ,जोंकाणी सैन्ज, द्वारी, मल्लाआदि गांवों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
             बीते दिनो भारी बारिश के चलते विकासखण्ड भटवाड़ी के जखोल, गोरसाली आदि गांवों में अनेक जगहों पर भूस्खलन होने  के कारण सड़कों और पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो गयी थी। अतिवृष्टि व भूस्खलन से आबादी क्षेत्र में  मलवा आने के कारण गाँव के रास्तों और खेतों को काफ़ी क्षति पहुँची है। गाँव में कुछ गौशालायें क्षतिग्रस्त हुई है तथा कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा ही गया है।
        जिलाधिकारी और विधायक ने जखोल गाँव जाकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथी स्थानीय ग्रामीणों से भेंटकर उनका हालचाल पूछा।
इस मौके पर जिलाधिकारी व विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को खोले जाने और पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल करने का काम जल्द किया जाएगा । इसके लिए अधिकारियो को निर्देश देते हुए गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए सड़क के किनारे नाली और सुरक्षा दीवार का निर्माण किए जाने के भी निर्देश दिए  ।
         डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेती को हुए नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को अनुमन्य सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल अपने अपने विभाग से संबंधित परिसंपत्तियों के हुए नुकसान की भी  रिपोर्ट देने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की कार्यवाही तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तात्कालिक महत्त्व के कार्य अविलंब पूरे किए जाएं और भूस्खलन के उपचार तथा सुरक्षा दीवार के निर्माण जैसे बड़े कामों के लिए आगणन तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।
      विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए  सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए तेजी से काम करने की हिदायत दी। उन्होने ग्रामीणो को  हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
          विधायक और जिलाधिकारी ने गोरसाली गांव जाकर अतिवृष्टि के कारण खेतों और रास्तों को हुए नुकसान का जायजा लिया प्रभावित काश्तकारों को राहत पहुंचाने और भूस्खलन के रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवाल तथा सड़क किनारे नालियों का निर्माण करने और इंटर कॉलेज परिसर में आ रहे पानी की निकासी के उपाय किये जाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को  निर्देश दिए । 
भ्रमण के दौरान गोरसाली गाँव मे जीर्ण-शीर्ण भवन मे निवास कर रहे एक बुजुर्ग दम्पत्ति को  फिलहाल पंचायत भवन मे शिप्ट कर उनके लिए समन्धित अधिकारी को आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए 
         निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी,मुख्य उद्यान अधिकारी, लोनिवि ,जल संस्थान ,सिंचाई तथा विद्युत  के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार भटवाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, भूवैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी और जखोल प्रधान नीलम रमोला,गोरशाली के प्रधान नवीन सिंह राणा, पाही प्रधान प्रीतम सिंह ,भाजपा नेता विजय पाल मख्लोगा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार