"गंगोत्री मेल" की खबर का असर सीवीओ बी.डी ढोंडियाल ने लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर स्वयं संभाला मोर्चा
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : "गंगोत्री मेल" की खबर का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से द्वारी गाँव मे लंपी बीमारी से संक्रमित पशुओं के इलाज के लिए मेडिकल टीम ने स्थिति का जायजा लिया।
आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के द्वारी गाँव में लंपी बीमारी संक्रमण की खबर को "गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से प्रचलित और प्रसारित किया जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीडी ढोंडियाल स्वयं मेडिकल टीम को लेकर द्वारी गाँव पहुँचे गाँव मे उन्होंने ग्रामीणों के साथ बीमार पशुओं को देखा तथा गाँव के पशुपालकों को दवाई वितरित की। तथा पशुधन प्रसार अधिकारी रमेश उनियाल को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें