राष्ट्रीय हिंदू संघ महिला मोर्चा ने टिहरी, पौड़ी और देहरादून के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की


राजेश रतूड़ी

उत्तरकाशी :  प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय हिन्दू संघ महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सीमा गौड़ ने किया 3 जिलों टिहरी,पौड़ी और देहरादून के लिए संस्तुति सहित जिला अध्यक्ष नियुक्त कर सभी को दायित्व सौप दिया हैं।

         श्रीमती गोड ने टिहरी गढ़वाल से भागीरथी, पौड़ी गढ़वाल से गंगा मंगाई , देहरादून जिला से रेखा राणा  को नियुक्त किया है। है। उन्होंने सभी को संगठन की रीति और नीतियों से परिचित कराय तथा कहा कि सभी लोग मिलजुल कर संघठन की मजबूती को  कार्य करेंगे जिससे कि संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने धर्म के प्रचार प्रसार और धर्मांतरण को रोकने के लिए लिए हर वह मुमकिन प्रयास करेंगे। अध्यक्ष सीमा गोड ने बताया कि उत्तराखंड के अन्य जिलों के जिला अध्यक्षो की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार