खुशखबरी : पीएचसी भटवाड़ी में ग्रामीणों को आपात काल के समय मिल पाएगी एक्सरे की सुविधा : डॉ वेद प्रकाश सिंह

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भी आपात काल के समय हो पायेगा एक्सरे यह जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने दी है।
      उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में यह एक्सरे मशीन 2021 में आ गयी थी कुछ तकनीकी कारणों से इसे सुचारू नही कर पाया था विगत कुछ दिनों से इस मशीन के द्वारा सफलता पूर्वक एक्सरे फ़िल्म निकाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब आपाल काल के समय मे पीएचसी भटवाड़ी में भी ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार