डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रवंधन से जुड़े सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मॉड में रहने के निर्देश दिए

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  मौसम विभाग के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार जनपद में लगातार हो रही  वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के आपदा प्रवंधन से जुड़े सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मॉड में रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यात्रियों,ट्रेकरों को मौसम की जानकारी देते हुए लगाता वर्षा होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने को कहा है। 
            जिले में तैनात नोडल,सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने  राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी,ऑपरेटर की तैनाती रखकर मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवने के निर्देश दिए।।  तथा एनएच,पीडब्लूडी, पीएमजेएसवाई,एडीबी,बीआरओ,डब्लूबी,सीपीडब्लूडी आदि सभी विभागों को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने के निर्देश जारी किए। तथा उन्होंने  समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारीयो को अपने अपने,  क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश दिए। अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा,रोड़ गाड़ गदेरा में जल स्तर बढ़ने आदि की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।
     पुलिस लगातार हो रही वर्षा से मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों को  सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।
        समस्त थाना/चौकी प्रभारी , एसडीआरएफ , क्यूआरटी  टीम को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट मॉड में रहने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार