कुज्जन गाँव मे बारिश के चलते कई सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से,ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : रविबार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुज्जन गाँव मे कई जगहों से भूधसाव हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व पटवारी जितेंद्र नेगी ने मौके का मुआयना कर तहसील प्रशासन को क्षति की रिपोर्ट सौंप दी है।
कुज्जन गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान रघुबीर सिंह ने बताया कि विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गाँव के कई मार्ग क्षतिग्र्रस्त हो गए हैं जिस कारण ग्रामीणों को खस्सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव का सड़क से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग,नटीन तोक जाने वाली पुलिया सहित घरों के नीचे तथा ऊपर भू-कटाव हो रहा है। गाँव मे हुई क्षति की सूचना ग्रामीणों ने सम्वन्धित पटवारी को दे दी क्षेत्रीय पटवारी ने गाँव का मुआयना कर चुका है अब ग्रामीणों को प्रशासन से क्षतिग्रस्त मार्गो को पुनर्निर्माण खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा दीवार लगवाने की माँग कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें