प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के द्वारा की गई विभिन्न विषयों को लेकर कार्यशाला आयोजित

सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी :  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व मिशन इन्द्रधनुष  U-win portal  के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें  छूटी हुई गभवर्ती महिलाओं व बच्चो का टीकाकरण कैसे हो आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई। कार्यशाला में विकासखण्ड भटवाड़ी की सभी आशा वर्कर,आशा फेसलेटर,सीएचओ और स्वास्थ्य ए एन एम के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी ने प्रतिभाग किया।
            शहीद विपिन शाह राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने को लेकर वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने को कहा सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीति गोड ने मिशन इन्द्रधनुष  U-win portal  के तहत कार्यशाला  जिसमें  छूटे हुयी गभवर्ती महिलाओं व बच्चो का  टीकाकरण कैसे हो विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डीएलयसए से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
            कार्यशाला में  वैक्सीन कॉल्ड चैन मेंनेजर शरद जोशी  , धनेश चन्द रमोला , मनीष रतूडी , रंजीता रावत  के अलावा स्वास्थ्य एएनएम,आशा वर्कर , सीएचओ , आशा फेसलेटर मौजूद रही।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार