संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्र सेविका समिति की महिलाओं ने सैनिक केम्प तेखला में शैनिको की कलाइयों पर बांधी राखी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षा बंधन का  पवित्र त्योहार उत्तरकाशी के तेखला स्थित सैनिक कैम्प में मनाया समिति की महिलाओं ने केम्प में  सेनिक भाइयों को राखी बांधकर सभी सैनिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी। समिति से जुड़ी डाँ राखी पंचोला ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपने सामाजिक जीवन को बलिदान  करने वाले सैनिकों का का यह सम्मान  अति आवश्यक  प्रेरणा पूर्ण है।            रक्षाबंधन कार्यक्रम में सीमा सजवाण , संतोषी ठाकुर , सरिता नोटियाल , मीना पवार,  मीरा उनियाल , सावित्री मखलोगा, आरुषि सजवा , ऋतु राणा , पूजा कोहली , ममता भट्ट आदि मौजूद रही।

उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में बेच रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वनिर्मित राखियां व अन्य सामान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई राखियों को लोग काफी पसंद कर खूब खरीद रहे हैं। जिसके चलते महिलाओं ने इनकी बिक्री के लिए जगह जगह पर स्टाल लगा रखे हैं।          उत्तरकाशी जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई स्वनिर्मित रखियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिला धनलक्ष्मी रतूड़ी ने बताया कि की भटवाड़ी विकासखण्ड में माँ दुर्गा, शिव शक्ति एवं अन्य समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा अब तक 45 हजार राखियों की बिक्री कर चुकी है तथा वर्तमान समय मे भी शिलशिला जारी है। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं के द्वारा घरों में पड़े अनुपयोगी समान को उपयोग में लाकर घरेलू इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने का काम किया जा रहा है। जिससे बनी वस्तुओं को लोग खूब पसंद कर घर की सजावट व  इस्तेमाल के लिए खरीद रहे हैं। जिससे महिलाओं की काफी आय  बढ़ने के साथ साथ समूह की महिलाएं काफी उत्साहित है।

"भीड़ पड़ी पात कोछ पड़ी हाथ" विलुप्ति की कगार पर अन्न देवता व प्रकृति पूजा का "भीड़" त्योहार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : यू  तो उत्तराखंड में 12 ऋतुओ के 12 त्योहार मनाये जाते है अलग अलग त्योहारों को मनाने के पीछे कुछ न कुछ  कहानी और परम्पराएं छिपी हुई है। इन्ही त्योहारों में से "भीड़" त्योहार भी शामिल है जो प्रकृति पूजा और ठंड की दस्तक देने का द्योतक माना जाता है। टकनोर क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में यह त्योहार मनाया जाता रहा है। आज विलुप्ति की कगार पर है। भीड़ त्योहार यानी (अँकुरित अन्न से प्रकृति देवी की पूजा) यह त्योहार भादव माह शुरू होने पर चार दिनों तक चलता है इसमें गांव के चारो कोनो में अलग अलग तोको से चार दिन तक छामर्या (पात और बोटनिकक नान आर्टिमिसिया प्रजाति) से बनी देवी को फूलो से सजाने के बाद पूजा घर मे चार दिनों तक रखकर इनकी पूजा की जाती है। साथ ही इसके अलावा आनेवाली फसल जिसको बोया जाना है इनको थोड़ा थोड़ा मुठ्ठी भर पत्तो में लपेट कर रसोई घर के ऊपर चार दिनों तक रखा जाता है।  और दुर्बा अष्टमी के दिन चामर्या (पात)) से बनी देवियो व भीड़ (पत्तो के अंदर रखे अंकुरित अन्न) को प्रकृति देवी को चढ़ाकर विषर्जित किया जाता है। आनेवाले दिनों में जो फसल बोई जानी है...

टिपरा गाँव मे दो पक्षो के बीच मारपीट , प्रधान जख्मी , धरासू पुलिस जाँच में जुटी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  डुंडा प्रखंड के टिपरा गाँव की प्रधान व राष्ट्रीय हिन्दू संघ की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा गॉड ने गाँव के ही एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में लिखित तहरीर दी है वही दूसरी और धरासू थाने में गाँव के ही दूसरे पक्ष ने भी प्रधान सीमा गोड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दो पक्षो के बीच मारपीट की तहरीरों को लेकर धरासू पुलिस जाँच में जुट गयी है। वही प्रधान सीमा भट्ट जख्मी होकर जिला चिकित्सालय में भर्ती है। उनका कहना है कि वे रस्सी लेकर घास काटने जा रही थी वही रजिस के चलते गाँव के  एक परिवार के कुछ लोगो ने उनके साथ मारपीट कर रस्सी से उनका गला  रेतने की कोशिश की है ।सीमा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य लोगो ने बीच बचाव कर उनकी जान बचाई है वर्तमान समय मे प्रधान सीमा गोड जिल चिकित्सालय में भर्ती है कहा पर उनका इलाज चल रहा है। दो पक्षो में मारपीट क मामले को लेकर धरासू पुलिस जाँच में जुट गयी है।  वही राष्ट्रीय हिन्दू संघ के कार्यकर्ताओं ने सीमा गोड के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हुए दोषियों के खिला...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़े का शुभारंभ , 1लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  मसीह दिलासा स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़े का शुभारंभ। हो गया है। सीएमओ डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार के  निर्देशानुसार सोमवार को मसीह दिलासा स्कूल, तिलोथ, उत्तरकाशी में दिनांक 22 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पखवाड़े का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग यशोदा बिष्ट व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती ने विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती ने स्कूली बच्चों को कृमि से मुक्ति को लेकर जानकारी देते हुए बताया  कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में एक वर्ष में 02 बार आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है। उन्होंने बच्चों से अपील है कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही प्रयोग करें। साथ ही कहा कि उक्त क्रिया-कला...

डीएम दरबार पहुँची चिन्यालीसौड़ वार्ड नं0 06 की महिलाएं पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की अर्जी को लेकर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़ वार्ड  वार्ड नं0 06 धनपुर नामणी निकट पारस होटल चिन्यालीसौड़ से पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी जिला कलक्ट्रेट पहुंचा यहां पर पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन देकर चिन्यालीसौड़ वार्ड नं0 6 में विगत 2 माह से चल रही पानी की समस्या से अवगत करवाकर आपूर्ति सुचारू करनेवाले की माँग की है। महिलाओं का कहना है कि विगत माह जून से अभी तक पानी बिलकुल नहीं आ रहा है जिसकी शिकायत विभागीय कर्मचारियों से को तो शिकायत करने के एक सप्ताह 01 बाद  वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर हैडपम्प लगवाकर टैंक भरने व्यवस्था की थी उसमें भी कुछ दिन तक पानी चला वह भी मोटर जल जाने के कारण बन्द हो गया है        उन्होंने बताया कि कल्याणी वाली लाईन क्षतिग्र्रस्त होती थी तब इस तरह की व्यवस्था को किया जाता रहा है। इस वैकल्पिक लाईन से व्यक्तिगत कनेक्शन दिया। गया है जिससे किसी को पानी मिल रहा है और किसी को नहीं।   इस समस्या से वार्ड 6 की जनता को लंबे समय से जूझना पड़ रहा है। ...

डीएम अभिषेक रुहेला से बात करते हुए गुजरात की महिला यात्री बोली गढ़वाली बहुत अच्छे है

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिले के डीएम अभिषेक रुहेला ने विगत दिवस तहसील भटवाड़ी के गंगनानी के समीप हुए बस हादसे की कमान संभाले हुए बस में सवार सभी घायल यात्रियों का रेस्क्यू कर पीएचसी भटवाड़ी तथा जिला चिकित्सालय पहुचाकर घायलों से इलाज के दौरान बातचीत कर उनका हाल जाना। गुजरात की महिला यात्री से उनका हाल पूछ रहे थे तो महिला यात्री ने जिला प्रशासन के द्वारा किये गए सफल रेस्क्यू की सराहना करते हुए गढ़वालियों की जमकर तारीफ की डीएम उत्तरकाशी ने सभी यात्रियों को समुचित इलाज का भरोसा देते हुए कहा कि जबतक सभी यात्रियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ नही मिलता है तब तक सभी चिकित्सको की देखरेख में ही रहेंगे। गुजराती महिला यात्री और डीएम की बातचीत की वीडियो सुरक्षित

बस हादसे में 6 की मौत 27 घायल , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया , दिए रेक्यु कार्य मे तेजी लाने के निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर  गंगनानी के समीप गंगोत्री धाम से वापस लौट  रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस (यूके07 पी ए 8585) खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस हादसे में 06 व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर है तथा 27 व्यक्ति घायल हैं। बस हादसे का कारण संकीर्ण मार्ग का होना बताया जा रहा है। डीएम व एसपी मौके पर मौजूद रेस्क्यू कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें व मेडिकल टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटकर सभी घायलों को रेस्क्यू पूरा किया जा चुका है।  घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया।  सांय करीब सवा चार बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।  इस अभियान में जिला मुख्यालय सहित मनेरी, भटवाड़ी, हर्षिल आदि जगहों से एम्बुलेंस एवं मेडीकल टीमों को घटना स्थल...

गंगनानी के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त बस में 33 यात्री स्वालर जिनमे से एक की मौत

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू जारी है।  वाहन लगभग मैं लगभग 33 यात्री सवार थे जिनमें से 12 घायल हुए है घायलों को रेस्क्यू कर  निकाल कर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी लाया गया है। एक यात्री की मौके पर मृत्यु हो गयी है मोके के लिए डीएम,एसपी और अन्य आलाधिकारी रवाना हो गए हैं बस में बैठे यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं।

दिवंगत पत्रकार रामानन्द डबराल के निधन पर उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आयोजित की शोक सभा

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  70 के दशक से पत्रकारिता कर रहे मिशनरी पत्रकार दिवंगत रामानंद डबराल का विगत रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट गंगनानी में हूआ। उनके निधन पर उत्तरकाशी जिले में  पत्रकारों ने अलग अलग जगहों पर शोक सभाएं आयोजित की।         उत्तरकाशी में जिला पत्रकार संघ व प्रेस कल्ब के सभी पत्रकारों ने जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की शोक सभा मे बरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचन्द्र उनियाल ने सभी पत्रकारों को उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जिला पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने सभी को उनकी मिशनरी पत्रकारिता से प्रेरणा लेने को कहा है और कहा कि दिवंगत डबराल अपनी लेखनी के रूम में उनकी सभी स्मृतियां हमेशा हमारे बीच में जिंदा रहेगी। प्रेस कल्ब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने उनके मिशनरी पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी हुई सभी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ जिले के सभी पत्रकार खड़े...

उत्तरकाशी : जिले भर के लोग आजादी की 77वी वर्षगांठ के जश्न में रहे सराबोर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  77वे स्वतंत्रता दिवस पर उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों , विकासखण्डों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कलक्ट्रेट प्रांगण में में आयोजित मुख्य समारोह में  विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के द्वारा ध्वजारोहण  के करने के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल को सम्मानित किया गया।  स्वतन्त्रा दिवस पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और संघर्ष से प्रेरणा लेकर देश के विकास व समाज की बेहतरी से जुटे रहने व सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण, के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया और ग्राम पंचायत स्तर पर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतिम दौर के कार्यक्रम भी आज संपन्न कराए गए। आजादी के पर्व पर जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर प्रभातफेरी निकाली और प्रातः 9 बजे सभी विद्यालयों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में रा...

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लाए उत्तरकाशी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की मिट्टी से भरे के कलश । हुआ शाहिद स्मारक का उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :- ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत सोमवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।  भटवाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनेरी में आयोजित समारोह में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शिला फलकम का लोकार्पण करने के साथ ही वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंच-प्रण शापथ लेने के साथ ही गंगोत्री राजमार्ग होते हुए गंगा घाट तक रैली निकालकर घाट पर तिरंगा फहराया गया।  समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान की उपस्थिति में अमृत वाटिका की स्थापना कर पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने छात्रों एवं उपस्थित ग्रामीणों को आजादी के इस उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए निरंतर जुटे रहने का आह्वान किया।  समारोह में खंड विकास अधिकारी अमित ममगांई...

अतिवृृष्टि से मोरी के दुचाणु गांव के जालू खड्ड के उफान में आने से में एक महिला सहित 5 गाय 11 बकरियां वही

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के दुचाणु गांव के पास अतिवृृष्टि के कारण जालू खड्ड के उफान में आने से एक महिला बही है। तहसीलदार मोरी घटना स्थल पर एस.डी.आर.एफ. टीम के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे।            जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के तथा प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला एवं घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के कारण एक महिला भूमि देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बह गयी हैै। इसके अलावा पॉंच गाय एवं ग्यारह बकरियों के मौत होनी बताई जा रही है। जालू खड्ड में पानी बढने के कारण 03 गौशाला एवं तीन भवन एवं दो गौशाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो पैदल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है।        ...

हाईकोर्ट के अतिक्रमण चिन्हीकरण के आदेश को गम्भीरता से नही ले रहे उत्तरकाशी जिले के अधिकारी, कर्मचारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  हाईकोर्ट नैनीताल के द्वारा राष्ट्रीय राज मार्गो तथा राज्य मार्गो में विभिन्न विभागों की भूमि तथा परिसम्पत्तियों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने के  जारी आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी  उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने 31 जुलाई 2023 को जिले में राजस्व विभाग , वन विभाग , बीआरओ , पुलिस , पीडब्ल्युडी , पीएमजेएसवाई आदि विभागों की अलग अलग टीम गठित कर अतिक्रमण चिन्हीकरण का काम सौंपा था किन्तु डीएम द्वारा गठित टीम में राजस्व विभाग व बीआरओ के कर्मचारियों अलावा अधिकतर विभागों के कर्मचारी चिन्हीकरण से नदारद रह रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन विभागीय कर्मचारियों को न तो डीएम के आदेश की कोई चिंता है और न हाईकोर्ट के आदेश की परवाह जबकि अतिक्रमण चिन्हीकरण के काम की आख्या हाईकोर्ट नैनीताल को तय समय सीमा के अंदर जिले से जानी है। केवल राजस्व विभाग और बीआरओ के कर्मचारी ही इस अभियान में मुस्तेद नजर आ रहे हैं।       आपको बतादे जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य मार्गो पर अतिक्रमण चिन्हीकरण को लेकर अलग अलग टीमें गठित की है राजलव उपनिरीक्षक...

बीडीओ डॉ अमित ममगाई ने कोटियाल गाँव , साड़ग तथा भेंलूड़ा में शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन कर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   खण्ड विकास अधिकारी डाँ अमित ममगाई ने कोटियाल गाँव, साड़ग तथा  भेलुड़ा आदि ग्राम सभाओं में शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन कर गाँव मे पूर्व सैनिक अथवा शाहिद सैनिकों के परिजनों को का सौल भेंट कर सम्मानित किया। तथा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांवों की मिट्टी को कलश में भरवाकर पूरे गाँव मे देश भक्ति के नारे लगाकर कलश की शोभा यात्रा निकाली। बीडीओ भटवाड़ी ने साड़ग ग्राम सभा मे प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय साड़ग में बने शहीद स्मारक शिलापट का उदघाटन किय। तथा सभी ग्राम वासियो को शपथ दिलाई। इसके पश्चात सभी ग्रामीणों ने गाँव के विद्यालय की मिट्टी कलश में भरकर गाँव मे कलश शोभा  यात्रा निकाल कर देश भक्ति के नारे लगाए इसके पश्चात बृक्षारोपण कर रासो तांदी नृत्य के साथ मंगल गीत गाकर जश्न मनाया।  कार्यक्रम में एबीडीओ केलाध रमोला , एडीओ शिवप्रसाद थपतियाल ,  जिला पंचायत सदस्य सम्भु सिंह  , जगपाल सिंह गुसाईं ,  ज्येन्द्र सिंह...

बार्सूे के ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर दयारा-भरनाला ताल स्की लिपट योजना पर पुनर्विचार की माँग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  ग्राम प्रधान बार्सू देवियन्ता रावत ने दयारा भरनाला ताल स्की लिप्त्ट योजना को रैथल गाँव की ग्राम प्रधान व ग्राम वासियो पर शासन को भ्रामक सूचनाएं देकर निरस्त करवाने का आरोप लगाते हुए एक शिष्ट मंडल के साथ डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर उत्तरकाण्ड के मुख्यमंत्री से इस योजना पर पुनर्विचार करने को लेकर पत्र लिखकर माँग की है।  दयारा बुग्याल पर्यटन क्षेत्र में विकास को लेकर रैथल और बार्सू गाँव लंबे समय से आमने सामने रहे हैं एकबार फिर दोनों गांवों के बीच तलवारे खिंच चुकी है। जहां एक और रैथल गाँव के ग्रामीण आनेवाले 16 व 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल मनाए जाने को लेकर तैयारियां कर रहे हैं वही बार्सू गाँव के ग्रामीणों की दलील है कि उच्च बुग्याली क्षेत्रो में भारी संख्या में मानव आवाजाही बुग्यालों के अस्तित्व को खतरा  हैं और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर दयारा बुग्याल में मनुष्यों की एक साथ भारी संख्या में आवाजाही पर रोक लगाने की माँग की है।     अब गेंद प्रशासन के पाले में है प्रशासन आनेवाले 16 व 17 अगस्त को ...

शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यकम में दर्ज हुई 50 शिकायत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के दूर दराज से पहुँचकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या डीएम अभिषेक रुहेला के समक्ष रखी। शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में जिलेभर से कुल पचास शिकायतें दर्ज की गई।  डीएम ने प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को  निस्तारण करने के निर्देश देते हुए हिदायत दी है कि इन मामलों के निस्तारण की अगले जनता मिलन कार्यक्रम के मौके पर समीक्षा की जाएगी।   जिला  सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुँचे आम लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों, सड़कों, सिंचाई नहरों की मरम्मत, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के उपाय किए जाने, आपदा से खेती एवं निजी परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की ऐवज में सहायता राशि दिए जाने सहित बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू किए जाने से जुड़े मामले प्रस्तुत किए गए।  जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्ह...