डीएम दरबार पहुँची चिन्यालीसौड़ वार्ड नं0 06 की महिलाएं पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की अर्जी को लेकर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ वार्ड  वार्ड नं0 06 धनपुर नामणी निकट पारस होटल चिन्यालीसौड़ से पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तरकाशी जिला कलक्ट्रेट पहुंचा यहां पर पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन देकर चिन्यालीसौड़ वार्ड नं0 6 में विगत 2 माह से चल रही पानी की समस्या से अवगत करवाकर आपूर्ति सुचारू करनेवाले की माँग की है।
महिलाओं का कहना है कि विगत माह जून से अभी तक पानी बिलकुल नहीं आ रहा है जिसकी शिकायत विभागीय कर्मचारियों से को तो शिकायत करने के एक सप्ताह 01 बाद  वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर हैडपम्प लगवाकर टैंक भरने व्यवस्था की थी उसमें भी कुछ दिन तक पानी चला वह भी मोटर जल जाने के कारण बन्द हो गया है
       उन्होंने बताया कि कल्याणी वाली लाईन क्षतिग्र्रस्त होती थी तब इस तरह की व्यवस्था को किया जाता रहा है। इस वैकल्पिक लाईन से व्यक्तिगत कनेक्शन दिया। गया है जिससे किसी को पानी मिल रहा है और किसी को नहीं।   इस समस्या से वार्ड 6 की जनता को लंबे समय से जूझना पड़ रहा है। विभाग पर ग्रामीणों की समस्याओं पर आँख मूंदे हुए है।

 हमेशा विभाग के कर्मचारी द्वारा बताया जाता है कि कल्याणी पाईप लाईन टूट गयी है।  जबकि उपभोक्ता बिल का बराबर भुगतान कर रहे है। विभाग लंबे समय से झूठा आस्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ देता है।

महिलाओं का कहना है कि अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है वार्ड नं0 06 निकट पारस होटल क्षेत्र के लोग आक्रोशित है सीघ्र विभाग यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू नही करता है तो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

         ज्ञापन में मनु रावत ,  पूनम , मनीषा ,  मीना चौहान  , राजेश्वरी देवी ,  चाँदनी देवी ,  लक्ष्मी उनियाल ,  मन्जु देवी  ,  मुन्नी देवी , जशोदा देवी , नीमा रावत , मीना राणा ,  सुलोचना देवी रोशनी देवी ,पुष्पा पंवार , निर्मला ,सुशीला बिष्ट , कविता पंवार ,उमा देवी ,अनीता भंडारी ,आशा देवी , नीलम ,शांता चौहान 
 आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार