राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़े का शुभारंभ , 1लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : मसीह दिलासा स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़े का शुभारंभ। हो गया है।
सीएमओ डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार के  निर्देशानुसार सोमवार को मसीह दिलासा स्कूल, तिलोथ, उत्तरकाशी में दिनांक 22 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पखवाड़े का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग यशोदा बिष्ट व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती ने विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बीरेन्द्र पांगती ने स्कूली बच्चों को कृमि से मुक्ति को लेकर जानकारी देते हुए बताया  कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में एक वर्ष में 02 बार आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है। उन्होंने बच्चों से अपील है कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही प्रयोग करें। साथ ही कहा कि उक्त क्रिया-कलापों की जानकारी अपने परिवार एवं पड़ोस को भी दें। डॉ0 पांगती ने बताया कि जो बच्चे आज किन्हीं कारणों से एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से वंचित रह जाते हैं, उन बच्चों को मॉप-अप दिवस 29 अगस्त को एल्बेंडाजॉल की गोली विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी। जनपद में 01 से 19 वर्ष के कुल 1 लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
           इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर सौम , आषीष नेगी , शशिबाला , अनिल बिष्ट, , पवन चंदेल,  सेवकराम चमोली के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी

वही दूसरी और रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में भील राष्ट्रीय कृमि दिवस के ल  खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली
रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी म राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशालय एवं जिला चिकित्सालय अस्पताल उत्तरकाशी के सहयोग से महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसन्तिका काश्यप ने  महाविद्यालय में 19 वर्ष तक  के 400   को कृमि मुक्ति सुनिश्चित करने के लिए एल्बेंडाजोल  की टैबलेट वितरित कर खिलायी गई इस कार्यक्रम में नोडल  डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने सभी  छात्र छात्राओं को कृमी के  संक्रमण के बारे में जानकारी दी  व बताया कि  किस प्रकार से हमारे शरीर में दूषित पानी के एवं सब्जियों के माध्यम से  ये कृमी आकर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते है जिसके चलते किशोर एवं किशोरियों में इसके  दुष्प्रभाव जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब हो जाता है उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य आंतों के कीड़े, उनके प्रकार, बढ़ते बच्चों में उनकी रोकथाम तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों में मृदा-संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है 
            कार्यक्रम में प्रोफेसर सुरेश  ममगाईं , प्रो0  डी0  डी0  पैनयूली, डॉ आकाश मिश्रा डॉ विनीता कोहली , डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ आराधना चौहान, डॉ शुभाष व्यास एवं डॉ रोहित नेगी   आदि द्वारा  एल्बेंडाजोल वितरण में  सहयोग किया गया इस अवसर  रोवर एवम रेंजर के संयोजक डॉ महेंद्र प्रताप राणा एवं  रेंजर इकाई लीडर डॉ नीतिज्ञा वर्मा द्वारा सभी रोवर रेंजर्स को इस कार्य हेतु पूरे सप्ताह सहयोग करने की बात कही  हर कक्षा में एल्बेंडाजोल की टेबलेट बँटवा कर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर रोवर श्रीदेव असवाल, सचिन एवं रेंजर सपना जयमाला चेतना,स्वाती नौटियाल आदि रोवर रेंजर्स के छात्र एवं छात्राओं  मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार