भटवाड़ी : सिल्ला से पल्यासारी को जोड़ने वाला मार्ग 1 माह से बंद , किसानों की नगदी फसलें घर मे हो रही है खराब

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सिल्ला गाँव के पल्यासारी तोक तक जोड़ने वाली सड़क 1 माह से बंद है जिस कारण ग्रामीणों की नगदी फसलें घरों में ही पड़ी पड़ी खराब हो रही है। जिसको लेकर सिल्ला गाँव के पल्यासारी तोक में रहने वाले ग्रामीणों में आक्रोश है। पीएमजेएसवाई के ईई ने फोन उठाकर जानकारी देना भी जरूरी नही समझा।
                सिल्ला पल्यासारी के मान सिंह ने बताया कि सिल्ला गाँव से आगे पल्यासारी तोक तक जाने वाली सड़क विगत 1 माह से भारी बारिश के कारण दो तीन जगहों से क्षतिग्र्रस्त हो रखी है जिस कारण पल्यासारी तोक में रहने वाले ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आजकल गाँव के किसानों की टमाटर , ककड़ी , श्रावणी सेब व अन्य नगदी फसल निकलने का समय है किन्तु एक माह से मोटर मार्ग बंद होने के कारण घरों में पड़ी पड़ी खराब हो रही है। जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर रहा है और किसानों को काफी आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा है। पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को दूरभाष से इसकी सूचना दी जा चुकी है विभागीय अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रहा है।
       पल्यासारी मोटर मार्ग की बंद होने के कारणों की जानकारी लेने के लिए पीएमजेएसवाई के ईई को उनके दूरभाष नंबर पर फोन लगाया तो साहब ने फोन 
उठाना जरूरी नही समझा आखिर क्यों पीएमजेएसवाई के अधिकारी फोन  न उठाकर अपनी जवाबदेही से बचना चाहते हैं। मामले को तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश भट्ट और उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान के संज्ञान में लाया तो तहसीलदार भटवाड़ी की पीएमजेएसवाई के ईई से बात हुई तो ईई ने उन्होंने बताया कि कल टीम भेजकर स्थिति का जायजा लेकर जल्द अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोलने का कार्य किया जाएगा।
       उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने भी कहा कि ईई से बात कर जल्द पल्यासारी तोक के जोड़ने वाले मार्ग को खुलवाने को लेकर निर्देशित किया जाएगा।
          अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर पीएमजेएसवाई के अधिकारी इतने निरंकुश क्यो है। पत्रकारों का फोन तक नही उठा रहे हैं तो आम जन मानस की तो साहब तक पहुँच होनी बहुत मुश्किल है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार