वन विभाग ने मुखेम रेंज में चलाया बन्दर पकड़ने का अभियान , 50 बन्दर पिंजरे में कैद
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों से बंदरो के आतंक की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है वन विभाग की टीम 50 बंदरों को को पिंजरे में कैद करने में सफल रही
बुधवार कोमुखेम रेंज, के अंतर्गत एनआईएम बैंड जोशियाड़ा में बंदरो के आतंक को रोकने को लेकर अभियान चलाया जा गया। अभियान के दौरान वन विभाग के द्वारा लगभग 40 से 50 बंदरो को कब्जे में ले लिया गया है। जिन्हे पिंजरे के दूसरे बॉक्स में स्थानांतरित कर दिया गया है।
अभियान में डिप्टी रेंजर महावीर सिंह खरोला, वन रक्षक सुरेन्द्र सेमवाल आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें