बस हादसे में 6 की मौत 27 घायल , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया , दिए रेक्यु कार्य मे तेजी लाने के निर्देश
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप गंगोत्री धाम से वापस लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस (यूके07 पी ए 8585) खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस हादसे में 06 व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर है तथा 27 व्यक्ति घायल हैं। बस हादसे का कारण संकीर्ण मार्ग का होना बताया जा रहा है।
डीएम व एसपी मौके पर मौजूद रेस्क्यू कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें व मेडिकल टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटकर सभी घायलों को रेस्क्यू पूरा किया जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया।
सांय करीब सवा चार बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली। इस अभियान में जिला मुख्यालय सहित मनेरी, भटवाड़ी, हर्षिल आदि जगहों से एम्बुलेंस एवं मेडीकल टीमों को घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य मे हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं और अभी तक 06 मृत व्यक्तियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। घायलांे को घटना स्थल से निकालकर सड़क पर पहॅूंुचाने के बाद अस्पताल भेजे जाने का सिलसिला जारी है और घटना स्थल पर अंधेरा घिरने के बावजूद रेस्क्यू अभियान को पूरी तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। बस में ड्राईवर व कंडक्टर सहित कुल 35 लोग सवार थे।
बस हादसे को लेकर उत्तरकाण्ड के मुख्यमंत्री ने बस हादसे को लेकर दुख प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें