जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार ,एसडीएम से तहसील भटवाड़ी की बिगड़ी प्रशासनिक ब्यवस्थाओ को सुधारने माँग की
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री मेल" की खबर पर लगी मुहर गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल ने भटवाड़ी क्षेत्र में आंदोलन की सुगबुगाहट को लेकर खबर प्रचारित और प्रसारित कर प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया था। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय की बिगड़ती प्रशासनिक स्थिति और तहसील मुख्यालय में एसडीएम के न बैठने को लेकर भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो मे लंबे समय से आक्रोश है। अब यह आक्रोश धीरे धीरे आंदोलन की सकल लेता जा रहा है।
भटवाड़ी तहसील में लंबे समय से आक्रोशित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना दिया। तथा उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान को ज्ञापन देकर तहसील की बिगड़ती प्रशासनिक ब्यवस्थाओ को सुधारने को माँग की है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने नए तहसील भवन बनवाने को लेकर निविदा लगाने की माँग की,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी कार्यालय और स्वयं कार्यालय में बैठने की माँग की है। डामक नामे तोक में तहसील सहित भटवाड़ी के ग्रामीणों का पुनर्वास होना है जिसके बीच मे हेलीपेड निर्माण किया जा रहा है। हेलीपेड के नजदीक बस्ती नही बसाई जा सकती है जिसको देखते हुए हेलीपैड के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है और कहा कि हेलीपैड को पूर्व में चयनित स्थान पर ही बनाया जाय।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने सभी जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि सप्ताह के हर शुक्रवार को वे स्वयं तहसील में बैठेंगे। और कहा कि जल्द ही भटवाड़ी तहसील के लिए तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी तबतक कानूनगो ही पूरी तहसील को देखेंगे उनके इस बयान से अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि वर्तमान में भटवाड़ी तहसील की प्रशासनिक ब्यवस्था केसी चल रही होगी एक कानूनगो को समय आने पर नायब तहसीलदार भी बनना होगा तथा जरूरत पड़ने पर तहसीलदार। अब देखना यह होगा कि तहसील भटवाड़ी का कानूनगो तीन रोल कैसे निभाएगा यह आनेवाला समय ही बताएगा।
तहसील दिवस का बहिष्कार करने वालो में प्रधान महेश चंद शाह,नवीन राणा , राघवानन्द नौटियाल , बिपिन रावत, सुनील रावत , लोकमणि रतूड़ी , मदन पंवार , भगवती प्रसाद , बीरेंद्र, अजय,धर्मेंद्र ,बिपिन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें