बार्सूे के ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर दयारा-भरनाला ताल स्की लिपट योजना पर पुनर्विचार की माँग की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : ग्राम प्रधान बार्सू देवियन्ता रावत ने दयारा भरनाला ताल स्की लिप्त्ट योजना को रैथल गाँव की ग्राम प्रधान व ग्राम वासियो पर शासन को भ्रामक सूचनाएं देकर निरस्त करवाने का आरोप लगाते हुए एक शिष्ट मंडल के साथ डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर उत्तरकाण्ड के मुख्यमंत्री से इस योजना पर पुनर्विचार करने को लेकर पत्र लिखकर माँग की है।

 दयारा बुग्याल पर्यटन क्षेत्र में विकास को लेकर रैथल और बार्सू गाँव लंबे समय से आमने सामने रहे हैं एकबार फिर दोनों गांवों के बीच तलवारे खिंच चुकी है। जहां एक और रैथल गाँव के ग्रामीण आनेवाले 16 व 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल मनाए जाने को लेकर तैयारियां कर रहे हैं वही बार्सू गाँव के ग्रामीणों की दलील है कि उच्च बुग्याली क्षेत्रो में भारी संख्या में मानव आवाजाही बुग्यालों के अस्तित्व को खतरा  हैं और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर दयारा बुग्याल में मनुष्यों की एक साथ भारी संख्या में आवाजाही पर रोक लगाने की माँग की है।
    अब गेंद प्रशासन के पाले में है प्रशासन आनेवाले 16 व 17 अगस्त को  मनाए जाने वाले बटर फेस्टिवल पर रोक लगाता है या फिर पूर्व की भांति मनाए जाने की अनुमति देता है। फिलहाल दोनों गांवों में वर्चस्व को लेकर तलवारे खिंची हुई है।

सिष्ठ मंडल ने डीएम से मुलाकात की

ग्राम प्रधान बार्सू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि वर्ष 2020 मे भरनाला मे स्की लिफ्ट की स्थापना किये जाने की शासन द्वारा स्वीकृति मिलने पर निविदा भी जारी की गई किन बार्सू के नजदीकी भरनाला मे स्की लिफ्ट स्वीकृति पर रैथल गांव के प्रधान एवं ग्रामवासियों ने विकास  कार्य में रुकावट डालने के उद्देश्यों को लेकर शासन को भ्रामक सूचनाएं  देने का काम करने का आरोल लगाया। तथा पर्यटन विभाग की कार्यशेली एवं विशेषज्ञ एजेंसियों की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़े किये है। ऐसी भ्रामक सूचनाओं के परिणाम स्वरूप भरनाला स्की लिफ्ट योजना शासन द्वारा निरस्त की गई। जबकि ग्राम बार्सू जो दयारा बुग्याल का आधार शिविर गांव है, जहाँ से दयारा बुग्याल की दूरी मात्र 6 किमी० है, इसके मध्य मे गांव से 3 किमी० की दूरी पर बैस कैंप भरनाला स्थित है जहाँ दर्शनीय तालाब एवं शीतकालीन खेलों हेतु आदर्श प्रशिक्षण स्थल मौजूद है। जहाँ पर स्की लिफ्ट लगाए जाने की योजना स्वीकृत थी और निविदा भी जारी की गई थी लेकिन उक्त स्थल और ग्राम बार्सू के बारे मे रैथल के ग्रामीणों द्वारा शासन को भ्रामक सूचनाएं प्रेषित की गई, जिस पर समस्त ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है और शीतकालीन खेलों का आनंद लेने वाले पर्यटन प्रेमी भी आहत है। 

बटर फेस्टिवल मनाए जाने को लेकर 
क्या कह रहे हैं बार्सू के ग्रामीण

बार्सू गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि
 रैथल गांव के द्वारा आगामी 16- 17 अगस्त को प्रस्तावित अंडूड़ी महोत्सव "बटर फेस्टिवल" पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर इसके आयोजन मे जिला प्रशासन व सम्बन्धित वन विभाग व पर्यटन विभाग को भी कटघरे मे खड़ा किया है। 
ग्रामीणों ने दयारा बुग्याल मे आगामी 16- 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल के नाम पर प्रशासन की निगरानी मे हजारों लोगों का मजमा लगने वाला है। ये हम नहीं पर्यटन व वन विभाग से संदर्भित समाचार पत्रों मे जारी रजिस्ट्रेशन की संख्या से उजागर हुआ है। सोशल मीडिया मे तैर रहे कार्यक्रम के पोस्टर व प्रचार प्रसार से संज्ञान मे आया है कि यहाँ सूबे के मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री सहित स्थानीय प्रशासन खुद कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे और लोक कलाकारो के माध्यम से अधिक से अधिक भीड़ जमा होने की पूरी कोशिश जारी है। लेकिन इससे इतर सोचने वाली बात ये है कि जहां उत्तराखंड के सभी उच्च बुग्याली क्षेत्रों में वर्ष 2018 के माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार  कैंपिंग और अधिक मानव गतिविधियों पर रोक लगी है, वहां इस तरह का भव्य आयोजन आखिर क्यों? उत्तराखंड हाईकोर्ट के वर्ष 2018 के आदेश अनुसार उत्तराखंड के बुग्याली क्षेत्रों के किसी भी बुग्याल में ना टेंट लगा सकते है, और न ही रात्रि को रुक सकते है, फिर भी इस आयोजन मे आने वाली भीड़ के लिए बड़े स्तर पर कैंपिंग और टेंट लगाए जाने प्रस्तावित है, VIP मेहमानों के लिए बड़े टेंट की सुविधा से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए हेलीपेड भी बनाये जाने है। 
पिछले वर्ष भी इस आयोजन मे हजारों लोगों ने शिरकत कर यहाँ गन्दगी का जो अम्बार लगाया उसके निशान आज भी जिंदा है।


          ज्ञापन देने वालों मे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत , भाजपा नेता जगमोहन रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत रामचंद्र रावत, स्थानीय ग्रामीण सत्य सिंह रावत, धर्मेंद्र रावत, भूपेश रावत, भागवत रावत, नवीन रावत, राजवीर रावत, बलबेन्द्र रावत, गजवेन्द्र रावत, दीपचंद रावत, शिवेंद्र रावत, कपिल रावत, यजवेन्द्र रावत, शैलेन्द्र रावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार